प्रदीप मालवीय, उज्जैन: मध्यप्रदेश में स्थित महाकाल की नगरी उज्जैन में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। बदमाश कपड़ा व्यापारी को अपहरण कर ले जा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों को घेर लिया। इसके बाद दोनों के बीच फायरिंग शुरू हो गई।
तीन हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार कर अपहृत कपड़ा व्यापारी को उनके चंगुल से छुड़ा लिया। मौके पर उज्जैन से पुलिस अधिकारी रवाना हो गए हैं। उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने की घटना की पुष्टि की है।
ऐसे पकड़े गए बदमाश
दरअसल, पुलिस को कपड़ा व्यापारी दीपक सावंत के अपहरण की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नागदा-खाचरौद के बीच घेर लिया। खुद को घिरा देखने के बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। अपहरणकर्ताओं और पुलिस के बीच आमने-सामने मुठभेड़ शुरू हो गई। नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा और टीम ने बदमाशों का मुंहतोड़ जवाब दिया। पुलिस को भारी पड़ता देख बदमाशों ने सरेंडर कर दिया।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाश गुलफाम, इमरान और समद को गिरफ्तार कर लिया है। व्यापारी को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से पुलिस ने छुड़ा लिया है। मौके पर उज्जैन से पुलिस अधिकारी रवाना हो गए हैं। उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने की घटना की पुष्टि की है।