नई दिल्ली: स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच शायद कुछ ठीक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम से अपना सरनेम चेंज कर लिया है। वह शादी के बाद धनश्री चहल इस्तेमाल करने लगी थीं, लेकिन अब उन्होंने इसे धनश्री वर्मा कर लिया है। वहीं युजवेंद्र चहल ने भी एक स्टोरी शेयर कर सुर्खियां बढ़ा दी हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
चहल ने हाल ही इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था नए जीवन की शुरुआत होने जा रही है। अब धनश्री ने एक और पोस्ट के जरिए इन चर्चाओं को तेज कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर कर लिखा- एक राजकुमारी हमेशा अपने दर्द को ताकत में बदल देगी। इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। बता दें कि धनश्री एक कॉरियोग्राफर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर हैं। कई बार धनश्री और युजवेंद्र एक साथ डांस कर सुर्खियां बटोर चुके हैं।
ऑनलाइन क्लास के दौरान हुई मुलाकात
धनश्री अक्सर चहल के साथ कई मैचों में नजर आती हैं। एक इंटरव्यू में धनश्री ने कहा था कि युजवेंद्र चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनकी ऑनलाइन क्लास जॉइन की थी। इसी वक्त दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे रिलेशनशिप में आ गए। महज 3 महीने के रिलेशन के बाद ही युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से सगाई करने का फैसला लिया। चहल-धनश्री ने अगस्त 2020 में सगाई की और दिसंबर 2020 में शादी की।