Xiangqi champion Yan Chenglong suspended for bad behaviour: पड़ोसी देश चीन में खेल को काफी तवज्जो दी जाती है। यही वजह है कि ओलंपिक और एशियाई खेलों के दौरान उन्हें अक्सर टॉप लिस्ट के देशों में देखा जाता है। खेल से प्यार करने वाले चीन से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। यान चेंगलोंग नाम के खिलाड़ी से उनका खिताब छीन लिया गया है। यही नहीं उन्हें एक साल के लिए खेल से प्रतिबंधित भी कर दिया गया है।
दरअसल, चीनी जियांग्की एसोसिएशन के मुताबिक 48 वर्षीय यान पिछले सप्ताह चीनी द्वीप हैनान में आयोजित राष्ट्रीय टूर्नामेंट ‘जियांग्की किंग’ का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों के साथ इस जीत का आनंद उठाया। यहां तक तो सबकुछ ठीक था, लेकिन अति तो तब हो गई जब उन्होंने खिताबी जीत के कुछ देर बाद ही होटल में अपने दोस्तों के साथ शराब पीना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें- WFI Controversy: साक्षी मलिक की मां ने रखी शर्त, तब होगी पहलवान की रेसलिंग में वापसी
यान की यही हरकत सीएक्सए को नागावार गुजरी। बोर्ड ने उन्हें एक साल लिए टूर्नामेंट से तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया है और उनकी ट्रॉफी भी छीन ली है। सीएक्सए ने अपने बयान में कहा है कि शराब पीने के बाद यान ने बाथटब में शौच कर दिया था और होटल की संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया है। इसके अलावा उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर नैतिकता का उल्लंघन किया है।
फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यान से खिताब छीनने के बाद उन्हें मिली कितनी पुरस्कार धनराशि की हानि हुई है। बोर्ड ने उनकी पुरस्कार राशि को जब्त कर लिया है। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार ‘जियांग्की’ टूर्नामेंट विजेताओं को हजारों युआन मिलते हैं। ‘जियांग्की’ चीन का सालों पुराना एक ऐतिहासिक खेल है।