नई दिल्ली: बांग्लादेश में वुमंस एशिया कप का आगाज हो गया है। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 41 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से तीसरे नंबर पर उतरीं बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने तूफानी पारी खेलकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। जेमिमा ने 53 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का ठोक कुल 76 रन कूटे। उनकी तूफानी पारी ने क्रिकेट के गलियारों में वाहवाही लूट ली। जेमिमा ने अपनी शानदार और अलहदा अंदाज में खेली गई खूबसूरत कवर ड्राइव से कई चौके ठोके। उनकी कवर ड्राइव का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
अभी पढ़ें – IND vs SA 2nd T20: विराट कोहली बनेंगे टी20 के किंग, रोहित के ताज पर मंडराया खतरा
हरमनप्रीत कौर ने ठोके 33 रन
वहीं मैच की बात करें तो रोड्रिग्स के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की और 30 गेंदों में 33 रन बनाए। हालांकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाई। ओपनर शेफाली वर्मा 10 और स्मृति मंधाना महज 6 रन बनाकर आउट हो गईं। डायलन हेमलता ने 13 और रिचा घोष ने 9 रन बनाए।
Ohhoooo. Kya drive hai prabhu 👌👌👌👌👌#jemimahrodrigues#AsiaCupT20@JemiRodrigues#indvssl #IndWvsSLw @sachin_rt @Danni_Wyatt @mandhana_smriti @cricketaakash @iSunilTaneja pic.twitter.com/Ft1YuuKANJ
---विज्ञापन---— AKASH (@deshwaasii) October 1, 2022
#JemimahRodrigues wins it for #TeamIndia in the opening game of #WomensAsiaCup against #teamsrilanka . Great come back for her …#Congratulations #indianwomenscricketteam #indianwoman #WomensAsiaCup2022 #Cricket #cricketlovers pic.twitter.com/N4cL1IP0Qh
— Satish Iyer (@SatzStar) October 1, 2022
अभी पढ़ें – Ind vs SA: कोविड-19 से उबरकर मोहम्मद शमी ने नेट पर दिखाया दम, क्या टीम इंडिया में मिलेगी जगह? जानें
मलता ने चटकाए 3 विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 18.2 ओवर में महज 109 रन ही बना सकी और 41 रन से मुकाबला हार गई। डायलन हेमलता ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं पूजा वस्त्राकर ने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट निकाले। दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 15 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। राधा यादव को एक विकेट मिला। पहले मैच में जीत से गदगद टीम इंडिया 3 अक्टूबर को मलेशिया वुमन के खिलाफ मुकाबला करेगी। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इस मुकाबले में किस तरह प्रदर्शन करती है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By