---विज्ञापन---

World Athletics Championships 2023: नीरज चोपड़ा का बड़ा धमाका, Final में मारी धमाकेदार एंट्री, 1 भाले से साध दिए 2 निशाने

World Athletics Championships 2023: भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने स्वीडन के बुडापेस्ट में खेली जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल कर दिया है। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर दूर भाला फेंका और फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली। इस चैंपियनशिप में भारत के पास इतिहास में एक भी गोल्ड […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 25, 2023 17:04
Share :
Neeraj Chopra
Neeraj Chopra

World Athletics Championships 2023: भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने स्वीडन के बुडापेस्ट में खेली जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल कर दिया है। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर दूर भाला फेंका और फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली। इस चैंपियनशिप में भारत के पास इतिहास में एक भी गोल्ड मेडल नहीं है।

पिछले बार जीता था सिल्वर, अब नीरज दिला सकते हैं गोल्ड

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को होना है। जो भारतीय समय के अनुसार, रात 11 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा। इस फाइनल में सभी की नजर नीरज चोपड़ा पर होगी, जो टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर देश का मान बढ़ा चुके हैं। पिछली बार इस टूर्नामेंट में नीरज को सिल्वर से संतोष करना पड़ा था। इस बार उनकी नजर फाइनल में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने पर होगी।

---विज्ञापन---

पेरिस ओलंपिक के लिए भी किया क्वालीफाई

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के साथ ही एक तीर से दो निशाने साधे हैं। उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। बता दें कि पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक आयोजित होना है। नीरज पेरिस में भी गोल्ड जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 Tickets: आज से शुरू होगी टिकटों की बिक्री, इन आसान स्टेप्स से मिनटों में करें बुक

37 जैवलिन थ्रोअर्स ने लिया भाग

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा के साथ दुनियाभर के 37 जैवलिन थ्रोअर्स ने भाग लिया है। नीजर ने फाइनल में 88.77 मीटर दूर भाला फेंका फेंककर इस सीजन का अपना बेस्ट प्रदर्शन दर्ज कराया। इससे पहले इसी सीजन में वह 88.67 मीटर दूर भाला फेंक चुके थे।

ग्रुप ए से सिर्फ नीरज ने किया क्वालीफाई

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को ग्रुप ए में रखा गया था। इस ग्रुप में मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स और जूलियन पीटर्स भी शामिल हैं। जबकि ग्रुप बी में पाकिस्तान के अरशद नदीम और जैकब वाडलेच जैसे स्टार एथलीट को रखा गया है। फाइनल के लिए ऑटोमेटिक क्वालिफाइंग मार्क 83 मीटर है, जो नीरज ने आसानी से पार कर लिया। ग्रुप ए से नीजर के अलावा कोई दूसरा थ्रोअर ऑटोमेटिक क्वालिफाई नहीं कर पाया है।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 25, 2023 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें