नई दिल्ली: वेस्टइंडीज-भारत के बीच बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने सबको चौंका दिया। सूर्यकुमार यादव मैदान में संजू सैमसन की जर्सी पहने नजर आए। फैंस हैरान रह गए। इसे लेकर बातें होने लगी कि क्यों सूर्या ने सैमसन की जर्सी पहनी। अब जो जानकारी आ रही है उसमें कहा जा रहा है कि टी-शर्ट के आकार की समस्या और नई टी-शर्ट के आने में देरी के कारण सूर्यकुमार यादव को गुरुवार को बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में संजू सैमसन की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरना पड़ा।
सूर्यकुमार यादव ने नई जर्सी के लिए किया था अनुरोध
मैच की पूर्व संध्या पर, यादव ने टीम प्रबंधन को अपनी जर्सी के आकार के मुद्दे के बारे में सूचित किया। हालांकि वह इसके साथ एक फोटो शूट करने में कामयाब रहे, लेकिन उन्होंने अपनी जर्सी के आकार में बदलाव का अनुरोध किया था। मैच के दिन यादव को दी गई जर्सी ‘बड़े’ के बजाय ‘मध्यम’ आकार की निकली।
मैच के वक्त तक नई जर्सी नहीं मिलने पर सूर्या ने सैमसन की जर्सी मांगी और पहन ली। भारतीय टीम ने पहले वनडे के लिए सैमसन की जगह ईशान किशन को चुना था।
और पढ़िए – सूर्यकुमार यादव का हाहाकारी छक्का, कार पार्किंग के पास जा गिरी गेंद, देखें वीडियो
नियम के अनुसार, खिलाड़ी अपनी जर्सी के पीछे छपे नाम को टेप नहीं कर सकते, इसलिए यादव के पास सैमसन के नाम के पीछे टी-शर्ट पहनने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। पता चला है कि शनिवार को दूसरे वनडे के बाद ही यादव को नई जर्सी उपलब्ध कराई जाएगी।
दूसरे वनडे के बाद मिलेगी नई जर्सी
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘उनकी जर्सी के आकार को लेकर कुछ समस्या थी। हमें खेल से दो दिन पहले इसके बारे में बताया गया था। दूसरे वनडे के बाद उन्हें अपनी नई जर्सी मिलेगी क्योंकि बीसीसीआई ने इसे टी20 सीरीज के लिए चुने गए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ भेज दिया है। तब तक वह खेलते समय अपनी टीम के साथी की जर्सी पहनेंगे।’