नई दिल्ली: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड महिला टीमों के बीच तीसरे वनडे ने विवाद खड़ा कर दिया है। दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन को मांकडिंग के जरिए रन आउट किया तो क्रिकेट जगत में एक बार फिर इसकी चर्चा शुरू हो गई। क्रिकेट जगत दो धड़ों में बंट गया है।
कोई इसे खेल भावना के खिलाफ बता रहा है तो वहीं किसी ने आईसीसी के नियमों का हवाला देकर इसे उचित करार दिया है। आर अश्विन, सैम बिलिंग्स, जेम्स एंडरसन, जेम्स टेलर जैसे खिलाड़ियों के बीच बहस छिड़ गई है। आइए जानते हैं इस बारे में आईसीसी का नियम क्या कहता है।
अभी पढ़ें – IND vs SA: टीम इंडिया में फिर होगी उमरान मलिक की एंट्री?
ये है मांकडिंग का नियम
हाल ही आईसीसी ने प्लेइंग कंडीशन के नियमों में बदलाव किया है। आईसीसी के नियम 41.16.1 के मुताबिक यदि गेंदबाज द्वारा गेंद को छोड़ने से पहले कोई नॉन-स्ट्राइकर क्रीज से बाहर होता है, तो गेंदबाज को उस बल्लेबाज को रन आउट करने का पूरा अधिकार है। हालांकि, इसे पहले अनुचित साधनों में गिना जाता था, लेकिन नए MCC नियमों ने इसे बदल दिया है।
Stay in the crease Rules are Rules.
Deepti Sharma 🔥Gore Bahut Rone Wale Hai 🤣🤣 #ENGvIND pic.twitter.com/EimxtBMG5Q
— Akash (@im_akash196) September 24, 2022
नियम 41.16.1 में कहा गया है कि यदि नॉन-स्ट्राइकर गेंद के खेलने से किसी भी समय अपने मैदान से बाहर हो जाता है और गेंदबाज ने सामान्य रूप से गेंद को फेंकने का एक्शन किया है तो गैर-स्ट्राइकर रन आउट होने के लिए उत्तरदायी है। इन परिस्थितियों में नॉन-स्ट्राइकर मैदान से बाहर होने पर रनआउट माना जाएगा। हालांकि, नए नियमों में MCC ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह अब से खेल के ‘अनुचित तरीके’ में नहीं आएगा। इसे एक वैध रन-आउट कहा जाएगा।
सबसे पहले वीनू मांकड़ ने किया था आउट
इसे मांकडिंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी शुरुआत वीनू मांकड़ जैसे खिलाड़ी ने की थी। पहली बार यह घटना 1947-48 में भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान हुई थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के गेंदबाज वीनू मांकड़ ने दूसरे टेस्ट में बिल ब्राउन को इसी तरीके से आउट किया था।
अभी पढ़ें – India vs Australia 3rd T20I: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पंत बाहर, इस दिग्गज की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया-11 के मैच दौरान भी मांकड़ ने ब्राउन को इसी तरह रनआउट किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसे मांडकिंग का नाम दिया था। आईसीसी का नियम लागू होने से पहले रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में यह तरीका अपनाया। अश्विन ने 2019 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर को इस तरह से आउट किया था। हालांकि आईसीसी ने इसे वैद्य कर दिया है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By