Watch Video: खेल चाहे जो भी हो लेकिन मैदान पर गरमा-गरमी हमेशा देखने को मिलती है। कई बार तो खिलाड़ियों को आपस में ही लड़ते हुए देखा गया है। सोशल मीडिया पर खेल मैदान से ऐसे लड़ाई के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमें एक मैच रेफरी की पिटाई हुई। मैच के दौरान एक क्लब अध्यक्ष ने मैच रेफरी को मुक्का मारकर नीचे गिरा दिया। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें:- Watch Video: जसप्रीत बुमराह ने केएल राहुल को मारा ताना, सोशल मीडिया पर छाया मजेदार वीडियो
तुर्की लीग में क्लब अध्यक्ष ने रेफरी को मारा मुक्का
तुर्की की फुटबॉल लीग के दौरान अंकारागुकु और रिजेस्पोर के बीच मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। मैच खत्म होने के बाद फुटबॉल क्लब अंकारागुकु के अध्यक्ष फारुक कोका अपना आपा खो बैठे और वे रेफरी की ओर दौड़ पड़े। इसके बाद उन्होंने मैच रेफरी के मुंह पर जोरदार मुक्का मारा। जिससे मैच रेफरी हैलिल उमुट मेलर जमीन पर गिर गए। इतना ही नहीं अंकारागुकु के कुछ प्रशंसकों ने नीचे गिरे रेफरी को कई लात भी मारी। मामला बढ़ता देख पुलिस मैदान में पहुंची और मैच रेफरी हैलिल को वहां से निकालकर ड्रेसिंग रूम तक पहुंचाया।
Sayın Bakan; bakın bu bir terördür! Türk futbolunun utanç gecesidir!
Ankaragücü Başkanı Faruk Koca ve iki adamı hakem Halil Umut Meler'e yumruk atıp yerde yüzüne tekmeler savuruyor!
Bu adamlar bu gece gözaltına alınıp yargı önünde hesap vermelidir! pic.twitter.com/HfAew2r7hy
— 𝐉𝐨𝐮𝐫𝐧𝐚𝐥𝐢𝐬𝐭 (@HamdiCelikbas) December 11, 2023
इस मामले को लेकर तुर्की फुटबॉल फेडरेशन ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके लिखा, तुर्की फुटबॉल फेडरेशन ने सभी लीगों में सभी खेलों को अनिश्चित काल के लिए निलंबित करने का फैसला किया है। इसके अलावा संबंधित क्लब, क्लब के अध्यक्ष, क्लब के अधिकारियों और रेफरी उमुट मेलर पर हमला करने वाले सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।”
बता दें, हैलिल मेलर तुर्की के शीर्ष रेफरी में से एक हैं और फीफा के लिए अंतरराष्ट्रीय खेलों में अंपायरिंग भी करते हैं। इसको लेकर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने भी टिप्पणी की है और मैच-रेफरी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
Bu akşam oynanan MKE Ankaragücü-Çaykur Rizespor müsabakası sonrasında hakem Halil Umut Meler’e yapılan saldırıyı kınıyor, kendisine geçmiş olsun dileklerimi iletiyorum.
Spor, barış ve kardeşlik demektir. Spor şiddetle bağdaşmaz. Şiddetin Türk sporunun içinde barınmasına asla…
— Recep Tayyip Erdoğan (@RTErdogan) December 11, 2023
राष्ट्रपति ने ट्वीट करके लिखा, मैं आज शाम खेले गए एमकेई अंकारागुकु-सेकुर रिज़ेस्पोर मैच के बाद रेफरी हलील उमुट मेलर पर हुए हमले की निंदा करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।