Al Nassr vs Al Ettifaq: दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) इन दिनों साउदी अरब में हैं और वहां के क्लब अल नस्र की तरफ से खेल रहे हैं। रविवार को पुर्तगाल स्टार ने इस क्लब की तरफ से अपना पहला आधिकारिक मैच खेला। इस मैच में क्लब के फैंस को उम्मीद थी कि रोनाल्डो आते ही गोल दाग देंगे हालांकि अथक प्रयासों के बाद भी वे फेल रहे। इसके बावजूद मैदान पर उनका जलवा खूब दिखा और उनकी टीम ने अल-इत्तेफाक के खिलाफ जीत लिया।
रोनाल्डो ने नहीं किया गोल, टीम टॉप पर पहुंची
रोनाल्डो को अल नस्र का नया कप्तान बनाया गया है। अपने डेब्यू मैच के पूरे 90 मिनट वो मैदान पर रहे। वो रियाद में खेले गए इस मैच में गोल तो नहीं कर सके लेकिन उनकी टीम ने ये मैच 1-0 से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही ये टीम सऊदी अरब लीग के टॉप पर पहुंच गई। रोनाल्डो को देखने आए फैंस से स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। हर तरफ बस रोनाल्डो-रोनाल्डो के नारे लग रहे थे। रोनाल्डो ने मैदान पर अल-इत्तेफाक के डिफेंडर्स को खूब छकाया. कोई भी रोनाल्डो के खेल को समझ नहीं पा रहा था। हालांकि इसे वो गोल में कनवर्ट नहीं कर सके। रोनाल्डो ने मैच के दौरान एक बार बाइसिकल किक भी ट्राय करी लेकिन उसमें वह फेल हो गए।
https://twitter.com/AyanKaz30072677/status/1617375762105131008
https://twitter.com/aliirfan28/status/1617375700172013569
गुरुवार को पहला गोल दागने का सुनहरा मौका
इस मैच में रोनाल्डो तो गोल नहीं कर सके लेकिन उनके ही टीम के तालिस्का ने 31वें मिनट में तूफानी गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। इस जीत के साथ कप्तान रोनाल्डो की टीम साउदी प्रीमियर लीग में टॉप पर पहुंच गई है और अब उनका अगला मुकाबला अल इतिहाद के खिलाफ सेमीफाइनल में गुरुवार को खेला जाएगा।
और पढ़िए –PSG गोलकीपर ने Ronaldo के चेहरे पर ‘मारा पंच’, गोल दाग लिया बदला
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By