नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया। टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट सीधे भारत लौट गए थे। किंग कोहली ने वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ी। वो टी20 वर्ल्ड कप में लीडिंग रन स्कोरर रहे। अब एक बार फिर से ब्रेक के बाद मैदान में विराट का तूफान आएगा। बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का ऐलान हो गया है और इसमें विराट कोहली की वापसी हुई है।
अभी पढ़ें – पिता के नक्शेकदम पर बेटा…धाकड़ बैटर के बेटे ने अपनी पहली पारी में जड़ा शतक
कोहली ने ट्रेनिंग शुरू की
बांग्लादेश दौरे से पहले विराट कोहली ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर जिम में एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. कोहली से पहले कप्तान रोहित शर्मा भी पूरी तरह खुद को फिट रखने के लिए जिम में वर्कआउट करते हुए दिखे थे। किंग कोहली ने जमकर जिम में पसीना बहाया।
शर्टलेस हुए विराट कोहली
वीडियो में विराट कोहली ने रनिंग के साथ बैक सोलडर का एक्सरसाइज किया। विराट कोहली ने जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी टीशर्ट उतार दी। विराट के बैक पर कई कट्स दिखे। कोहली का धांसू बॉडी देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। उनकी बॉडी काफी सार्प दिख रही है। यानी की बांग्लादेश के गेंदबाजों की सामत आने वाली है।
अभी पढ़ें – IND vs NZ 1st ODI: Umran Malik की एंट्री..संजू सैमसन बाहर…वसीम जाफर ने चुनी प्लेइंग 11
खराब फॉर्म के बाद कोहली एशिया कप 2022 में शतक ठोक. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. कोहली ने टूर्नामेंट में 6 पारियों में 98.66 के औसत से कुल 296 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले।
बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएल राहुल, रिषभ पंत, श्रीकर भरत, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, केएल राहुल रिषभ पंत, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें