Virat kohli: एशिया कप से शानदार वापसी करने वाले विराट कोहली इस वक्त पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। वह फिलहाल रिलैक्स मूड में हैं और वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ यूके टूर पर गए हुए हैं। कोहली ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा के साथ वाली एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें नुष्का और विराट सुबह की सुनहरी धूप का आनंद ले रहे हैं।
अभी पढ़ें – SriLanka Wins Asia Cup: घर वापसी पर श्रीलंका टीम का हुआ जोरदार स्वागत, देखें विजय परेड की फोटोज…
विराट कोहली शेयर की ये फोटोज
फोटो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों ने विंटर ड्रेस पहना हुआ है। कोहली ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘खूबसूरत सुबह’। इससे पहले सोमवार को अनुष्का शर्मा ने भी विराट के संग एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों एक कैफे में बैठकर कॉफी पीते दिखे थे।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
विराट कोहली यूके टूर के बाद सीधे टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। क्योंकि टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से मुकाबले होंगे। इन दोनों सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भड़ेगी, जहां उसे टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेना है।
एशिया कप में जबरदस्त फॉर्म में दिखे विराट कोहली
आपको बता दें कि एशिया कप भले ही टीम इंडिया के लिए बेहतर नहीं रहा, लेकिन इस टूर्नामेंट के जरिए विराट कोहली ने फॉर्म में वापस आ गए हैं। एशिया कप के जरिए कोहली ने अपने शतक का सूखा खत्म किया और टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगा दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बना डाले थे।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By