---विज्ञापन---

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले Virat Kohli ने ठोके लंबे-लंबे छक्के, देखें VIDEO

Virat Kohli: पिछले कई महीनों से खराब फॉर्म से जूझने वाले विराट कोहली एशिया कप से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं। 28 अगस्त को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। इस मैच की तैयारियों में प्लेयर जुटे हुए हैं। विराट कोहली ने भी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 25, 2022 16:47
Share :
Virat Kohli hit long six
Virat Kohli hit long six

Virat Kohli: पिछले कई महीनों से खराब फॉर्म से जूझने वाले विराट कोहली एशिया कप से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं। 28 अगस्त को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। इस मैच की तैयारियों में प्लेयर जुटे हुए हैं। विराट कोहली ने भी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए नेट्स पर जमकर पसीना बहाया।

अभी पढ़ें Ajinkya Rahane: फिर मैदान पर जलवा दिखाएंगे अजिंक्य रहाणे, इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बने कप्तान

---विज्ञापन---

https://twitter.com/Cricket_Is_Here/status/1562658104537333761?s=20&t=R5kC3vXT_9YHpiMk5ZBwDw

पिछले 2 साल से फॉर्म में नहीं विराट कोहली

आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था। इसके बाद से ही उनकी फॉर्म में लगातार गिरावट आई है। पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर वह पूरी तरफ फ्लॉप हुए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर उन्हें आराम दिया गया और अब एशिया कप से वह वापसी करेंगे।

---विज्ञापन---

लंबे-लंबे छक्कों का वीडियो आया सामने

नेट प्रैक्टिस के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें विराट कोहली रवींद्र जडेजा की गेंद पर लंबा छक्का लगा रहे हैं। इस वीडियो को देखकर विराट के फैंस कर रहे हैं कि अब किंग कोहली लय में लौट चुके हैं और पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से तूफानी पारी निकलना तय है।

अभी पढ़ें ‘वे बिना रुके रो रहे थे…’ पाकिस्तान टीम में था डर का माहौल, वसीम अकरम का खुलासा

पहला पाकिस्तान और दूसरा मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग से

एशिया कप की 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। फिर 31 अगस्त को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच है। इस दौरान विराट बड़ी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 25, 2022 12:13 PM
संबंधित खबरें