---विज्ञापन---

Viral Video: स्टंप माइक में सूर्या-पांड्या की कैद हुई बातचीत लीक, कुलदीप को बोला ‘कचरा’

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज में सूर्याकुमार यादव का बल्ला खामोश है। वर्ल्ड कप से पहले सूर्या के पास नंबर चार पोजिशन के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने का सुनहरा मौका है। खेले गए वनडे सीरीज के दोनों मैचों में फ्लाप रहे। भले ही उनका बल्ला खामोश रहा हो लेकिन वह मैदान में मस्ती करने में कोई […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 31, 2023 15:33
Share :
Surya-Pandya conversation captured in stump mic leaked

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज में सूर्याकुमार यादव का बल्ला खामोश है। वर्ल्ड कप से पहले सूर्या के पास नंबर चार पोजिशन के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने का सुनहरा मौका है। खेले गए वनडे सीरीज के दोनों मैचों में फ्लाप रहे। भले ही उनका बल्ला खामोश रहा हो लेकिन वह मैदान में मस्ती करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दूसरे वनडे मैच के दौरान भारत के बल्लेबाज ने कुलदीप यादव को कुछ ऐसा कहा कि सभी टीममेट हंस पड़े।

‘तू हमारा कचरा है’

वेस्टइंडीज की इनिंग का 29वां ओवर चल रहा था। स्कोर 134 पर चार था। कुलदीप अपना सातवां ओवर फेंक रहे थे। तभी कवर पर तैनात सूर्यकुमार को यह कहते हुए सुना गया: ‘तू हमारा कचरा है’। ये बातें स्टंप माइक में कैद हो गई। बता दें कि यह प्रतिष्ठित बॉलीवुड फिल्म लगान के एक किरदार का जिक्र था जो एक स्पिन गेंदबाज था।

 

पहले भी कई बार स्टंप माइक में फनी बातचीत करते हुए खिलाड़ियों के ऑडियो लीक हुए हैं। वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का समय अच्छा नहीं रहा है। मौजूदा श्रृंखला में वह केवल 19 और 24 के स्कोर ही बना पाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनकी 17 पारियों में कोई अर्धशतक नहीं आया है।

सूर्यकुमार के लिए आखिरी मौका

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच में 181 रन पर सिमटने के बाद करारी हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया। ईशान किशन ने मौके का फायदा उठाया। उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। तीसरा वनडे में सूर्यकुमार के लिए अगस्त के अंत में एशिया कप और फिर विश्व कप टीम के लिए अपना दावा पेश करने का आखिरी मौका होगा। अय्यर और केएल राहुल फिट हो गए है और एक साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं।

First published on: Jul 31, 2023 03:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें