TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Video: तार में फंसते-फंसते बचे मेसी, जीत के जश्न में वाइल्ड हुए फैंस

नई दिल्ली: फाइनल में फ्रांस को हराकर ब्यूनस आयर्स पहुंचने पर अर्जेंटीना फुटबॉल टीम का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत हुआ। लियोनेल मेसी और टीम सारे खिलाड़ी एक ओपन बस में बैठकर परेड में निकले। मेसी के हाथ में वर्ल्ड कप की ट्राफी थी। इस परेड के दौरान बड़ा हादसा टल गया और मेसी सहित […]

नई दिल्ली: फाइनल में फ्रांस को हराकर ब्यूनस आयर्स पहुंचने पर अर्जेंटीना फुटबॉल टीम का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत हुआ। लियोनेल मेसी और टीम सारे खिलाड़ी एक ओपन बस में बैठकर परेड में निकले। मेसी के हाथ में वर्ल्ड कप की ट्राफी थी। इस परेड के दौरान बड़ा हादसा टल गया और मेसी सहित पांच खिलाड़ी बाल बाल बच गए।

बाल-बाल बचे मेसी

जब बस सड़कों पर चल रही थी उसी समया एक तार का केवर टीम बस के सामने आ गया। रोड्रिगो डी पॉल, निकोलस ओटामेंडी, लियोनेल मेस्सी, लिएंड्रो परेडेस और एंजेल डी मारिया को बस के ऊपर से नीचे उतरना पड़ा, वरना वो उसके चपेट में आ जाते। इस तार से खिलाड़ियों को करंट लगने का खतरा नहीं था, लेकिन तार से टकराने पर ये खिलाड़ी बस से नीचे गिर सकते थे और बड़ा हादसा हो सकता था। और पढ़िए - IND vs BAN: 4 विकेट लेकर Umesh Yadav ने तोड़ी बांग्लादेश की कमर, अश्विन ने भी किया कमाल, देखें स्कोरकार्ड कई जगह पर फैंस और पुलिस के बीच झड़प की भी घटनाएं हुई। पत्थरबाजी भी हुई है। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। टीम के प्लेयर ओपन बस में सवार होकर परेड में निकले। फैंस अपनी टीम को देखने के लिए अति उत्साहित थे। फैंस के जोश को देखकर खिलाड़ियों को अपनी टीम की बसों को छोड़कर हेलीकॉप्टर से लिफ्ट करना पड़ा। और पढ़िए - BBL 2022: Asif Ali ने मचा दिया गदर, 13 गेंदों में कूट डाले 41 रन, देखें वीडियो

पेनल्टी शूटआउट में जीता अर्जेंटीना

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियंस फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। इससे पहले फुल टाइम में स्कोर 2-2 की बराबरी और एक्स्ट्रा टाइम में स्कोर 3-3 की बराबरी पर रहा था। मेसी ने फाइनल में अब तक का अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। उन्होंने दो गोल दागे। मेसी का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने कुल सात गोल दागे। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---