---विज्ञापन---

महिला प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले सकेंगी ट्रांसजेंडर महिलाएं, विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: ट्रांसजेंडर महिलाएं अब अब महिला ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए ने गुरुवार को कहा कि ट्रांसजेंडर महिलाओं को अब महिला ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विश्व एथलेटिक्स परिषद की बैठक के बाद बोलते हुए कोए ने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 24, 2023 16:40
Share :
World Athletics President Sebastian Coe
World Athletics President Sebastian Coe

नई दिल्ली: ट्रांसजेंडर महिलाएं अब अब महिला ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए ने गुरुवार को कहा कि ट्रांसजेंडर महिलाओं को अब महिला ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विश्व एथलेटिक्स परिषद की बैठक के बाद बोलते हुए कोए ने कहा- “परिषद ने पुरुष या महिला ट्रांसजेंडर एथलीटों को इस साल 31 मार्च से महिला विश्व रैंकिंग प्रतियोगिताओं से बाहर करने पर सहमति व्यक्त की है।”

सभी ने की सहमति व्यक्त

कोए ने कहा कि विश्व एथलेटिक्स ने ट्रांसजेंडर एथलीटों के मुद्दे के बारे में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और राष्ट्रीय महासंघों सहित हितधारकों के साथ परामर्श किया गया था। परामर्श करने वालों में से अधिकांश ने कहा कि ट्रांसजेंडर एथलीटों को महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा नहीं करनी चाहिए।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए – WPL 2023, MI vs UP: फाइनल में जगह पक्की करने उतरेंगी यूपी और मुंबई की टीम, जानें कब और कैसे देख सकेंगे लाइव

हमारे खेल के हित में सर्वोत्तम निर्णय

उन्होंने आगे कहा कि कई लोगों का मानना ​​है कि ट्रांस महिलाओं को जैविक महिलाओं की तरह लाभ नहीं दिया जाना चाहिए। महिला वर्ग में शामिल करने के विकल्प पर विचार करने से पहले वे अधिक सबूत चाहते हैं कि किसी भी स्तर पर उन्होंने इससे सुधार का लाभ लिया हो। उन्होंने कहा- हमने जो निर्णय लिया वह हमारे खेल के सर्वोत्तम हित में था। उन्होंने आगे कहा कि हम हमेशा के लिए मना कह रहे हैं। साइंटिफिक डवलपमेंट के लिए एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति की अध्यक्षता में वर्किंग ग्रुप बनाया जाएगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 23, 2023 11:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें