नई दिल्ली: एशिया कप 2022 के रोमांचक मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ विजयी छक्के लगाने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने बड़ा दिल दिखाया है। युवा क्रिकेटर ने मैच के ठीक बाद पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए अर्जित धन का उपयोग करने के लिए बल्ले को नीलामी में रखने का फैसला किया है। नसीम ने गुरुवार को कहा कि वह पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों के लिए धन जुटाना चाहते हैं। इसके लिए वह छक्के वाले बल्ले को नीलामी के लिए समर्पित करने जा रहे हैं।
शाहिद अफरीदी फाउंडेशन को ऑक्शन के लिए देंगे
ट्विटर पर नसीम ने कहा कि वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन शाहिद अफरीदी फाउंडेशन को बल्ला दे रहे हैं, जो देशभर में बाढ़ राहत अभियान चला रहा है। नसीम ने कहा- यह बल्ला मेरे लिए बहुत कीमती है, लेकिन पाकिस्तान में बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मैं इसे शाहिद अफरीदी फाउंडेशन को दे रहा हूं क्योंकि लाला हमेशा मुश्किल समय में बेसहारा और योग्य लोगों की मदद करता है।”
अभी पढ़ें – T20 world cup 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, अफरीदी की वापसी, इस दिग्गज का नाम गायब
Humbled to auction off my sixer bat from the Pak Vs. Afghan Asia Cup match for @SAFoundationN Flood Relief Campaign across Pakistan. Grateful to @SAfridiOfficial for taking such a noble initiative! Support them in ensuring #HopeNotOut.https://t.co/zsMHUIrkof pic.twitter.com/VLoBC5nl8k
— Naseem Shah (@iNaseemShah) September 15, 2022
अपने गृहनगर लोअर दीर और स्वात में करना चाहते हैं मदद
उन्होंने कहा कि उन्होंने अफरीदी से अपने गृहनगर लोअर दीर और स्वात में लोगों की मदद करने का अनुरोध किया। उन्होंने वरिष्ठ क्रिकेटर और उनकी नींव के लिए भी समर्थन व्यक्त किया और लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान स्टार खिलाड़ी ने साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन का बल्ला लिया था। नसीम के दो छक्कों ने पाकिस्तान को जीत दिलाने में मदद की थी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By