नई दिल्ली: बिहार की राजनीति ने एक बार फिर से करवट ली है। नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। उनके साथ राजद सुप्रीमों लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने भी डिप्टी CM की शपथ ली। 32 साल के तेजस्वी दूसरी बार बिहार के डिप्टी सीएम बने हैं। लेकिन राजनीति से पहले तेजस्वी क्रिकेट की पिच पर अपना किस्मत आजमा चुके हैं। उनका क्रिकेट से गहरा नाता रहा है।
और पढ़िए – CSA T20 League: साउथ अफ्रीका में चेन्नई की टीम के लिए खेलेंगे यह 2 तूफानी बल्लेबाल, जानें नाम
विराट कोहली के साथ खेले
पटना में जन्मे तेजस्वी की पढ़ाई दिल्ली से हुई। तेजस्वी 11 साल की उम्र में सीनियर कोच एमपी सिंह के पास क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए पहुंचे थे। कोच सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि तेजस्वी अपने सुरक्षा गार्डों को खेल के मैदान से दूर रहने के लिए कहते थे, ताकि दूसरे लड़कों का ध्यान भंग न हो। उस दौरान धोनी का क्रेज था तो तेजस्वी भी धोनी की तरह लंबे बाल रखते थे। उनहें दिल्ली की अंडर 15 क्रिकेट टीम के लिए चुना गया था। टीम के साथियों की मानें तो तेजस्वी की वजह से उनकी टीम पहले सीजन में कई मुकाबले जीती थी, जिसमें कैप्टन विराट कोहली थे। अंडर-15 टीम ने बाद में नेशनल चैंपियनशिप भी जीती थी, जिसमें उन्होंने ईशांत शर्मा के साथ मैच जिताऊ पारी साझा की थी।
और पढ़िए – भारतीय क्रिकेट टीम में लगातार क्यों हो रहे बदलाव? कप्तान रोहित शर्मा ने बताई ‘अंदर की बात’
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रहे फ्लॉप
उनके कई दोस्तों का मानना था कि तेजस्वी एक दिन क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी बनेंगे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। बिहार के डिप्टी सीएम में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला। उन्होंने यह मैच साल 2009 में झारखंड के लिए खेला। रांची में रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग में विदर्भ के खिलाफ अपनी डेब्यू पारी में सिर्फ 1 रन बना पाए और LBW हो गए। गेंदबाजी में भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 5 ओवरों की गेंदबाजी की, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिले। मैच की दूसरी इनिंग में तेजस्वी ने 19 रनों की पारी खेली। तेजस्वी यादव ने दो लिस्ट-ए और चार टी-20 मुकाबले भी खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्य स्कोर 19 रन है।
दिल्ली डेयरडेविल्स से है पुराना नाता
साल 2008 में देश में आईपीएल लॉन्च हुआ। नई-नई टीमों को युवा खिलाड़ियों की तलाश थी। तेजस्वी यादव को दिल्ली डेयरडेयविल्स ने अपने साथ जोड़ा। वे 2008 से 2012 तक टीम के साथ जुड़े रहे। लेकिन उन्हें कभी भी प्लेइंग इलेवन में चांस नहीं मिला। तेजस्वी को उस समय बड़े-बड़े क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला। मैच के दौरान वे अपनी टीम के खिलाड़ियों को पानी पिलाया करते थे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By