नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी 20 सीरीज और T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, तूफानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। हालांकि अभी बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी घोषणा रिप्लेसमेंट के साथ जल्द ही हो सकती है। अब ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि यदि बुमराह टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा।
अभी पढ़ें – सुरेश रैना अब इस लीग में मचाएंगे धमाल, बने कप्तान, भज्जी भी मारेंगे फिरकी
सोशल मीडिया पर अलग-अलग डिमांड
बुमराह की खबर आते ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग डिमांड उठ रही है। कोई कह रहा है कि उमरान मलिक को शामिल किया जाना चाहिए तो किसी ने मोहम्मद सिराज को टीम में लेने की बात कही है। वहीं किसी ने दीपक चाहर और मोहम्मद शमी को स्टेंडबाय से हटाकर मेन स्क्वाड में लेने की बात कही है। इसी बीच एक बॉलर अचानक से ट्रेंड कर रहा है। इस बॉलर का नाम है मोहसिन खान। मोहसिन खान की दावेदारी इसलिए कही जा रही है क्योंकि उनका इकोनॉमी रेट और औसत बाकी गेंदबाजों से काफी बेहतर है। वे डेथ ओवर्स में भी काफी असरदार साबित हुए हैं।
Mohsin Khan, 24 yo Left arm fast who can swing in powerplay, bowl yorkers in death overs, bouncers and change pace from 110 km/h to 150 km/h but still we play Umesh Yadav & Bhuvi. pic.twitter.com/8TpIPiuHtU
---विज्ञापन---— Pulkit 🔰 (@Oletrain) September 20, 2022
बुमराह से बेहतर इकोनॉमी और एवरेज
लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इस तूफानी गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से चकित किया है। उन्होंने इस सीजन 9 मैच खेले और इसमें 14 विकेट चटका डाले। खास बात यह है कि उनका इकोनॉमी 5.96 का है। उनका औसत 14.07 का है। जबकि बुमराह की बात करें तो उनका औसत इस आईपीएल सीजन 25.53 और इकोनॉमी 7.18 का रहा। बुमराह ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों 15 विकेट चटकाए। हालांकि मोहसिन ने मई 2022 के बाद क्रिकेट नहीं खेला है। वह टी 20 के 35 मैचों में कुल 47 विकेट चटका चुके हैं। उनका एवरेज 17.76 और इकोनॉमी 6.78 का है।
Death overs analysis in 2022:
Best wkt taker: Shami
Most economical: Mohsin Khan**
Most wkts per inning: Natrajan
(**Only among non WC players)#T20WC #Bumrah pic.twitter.com/Er3bh876RR— Aman (@CricketSatire) September 29, 2022
https://twitter.com/choosenonetwo/status/1575465068040359936
अभी पढ़ें – IND vs SA: जसप्रीत बुमराह की जगह कौन? BCCI ने कर दिया ऐलान
एक यूजर ने मोहसिन खान के सपोर्ट में लिखा- जसप्रीत बुमराह की जगह टी20 वर्ल्ड कप टीम में मोहसिन खान को जोड़ने की याचिका दायर करना चाहता हूं। वहीं एक यूजर ने लिखा- 24 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान, जो पावरप्ले में स्विंग कर सकते हैं, डेथ ओवरों में यॉर्कर फेंक सकते हैं और बाउंसर कर सकते हैं। अपनी गेंदबाजी को 110 से 150 किमी / घंटा की गति बदल सकते हैं, लेकिन फिर भी हम उमेश यादव और भुवी को खिलाते हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By