---विज्ञापन---

T20 WC BAN vs ZIM: पाकिस्तान पर रोमांचक जीत दर्ज करने वाली जिम्बाब्वे को बांग्लादेश ने चटाई धूल

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के 28वें मैच में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला हुआ। यह मैच ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला गया। मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रनों से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 31, 2022 11:09
Share :

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के 28वें मैच में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला हुआ। यह मैच ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला गया। मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रनों से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन ही बना सकी।

जिम्बाब्वे की टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रन बनाने थे। मोसादेक की गेंद पर नुरूल हसन ने मुजरबानी को स्टंप कर दिया। हालांकि एक गलती नेमैच को अजीब मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया।

अभी पढ़ें PAK vs NED: वर्ल्ड कप में PAK की पहली जीत…नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया, ये खिलाड़ी बना हीरो

आखिरी बॉल का ड्रामा

जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। 11 बना भी लिए, लेकिन आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट गिरे और जिम्बाब्वे हार गई। दोनों टीमें डगआउट में चली गईं, लेकिन रोमांच यहीं खत्म नहीं हुआ था। मैच रेफरी ने आखिरी गेंद को नो बॉल दे दिया, क्योंकि बांग्लादेश के विकेटकीपर नूरुल हसन ने विकेट के आगे से गेंद पकड़ी और जिम्बाब्वे के बैटर को स्टंप किया। बांग्लादेश की किस्मत अच्छी थी मोसदैक ने आखिरी गेंद भी डॉट डाल दी और कोई रन नहीं दिया। जिम्बाब्वे 3 रन से हार गया।

अभी पढ़ें IND vs SA: रोहित ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग…दीपक हुड्डा को मिला मौका, देखें प्लेइंग 11

मैच का हाल

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शान्तो (71) ने अर्धशतक जमाया। जबकि अफीफ हुसैन ने 29, शाकिब अल हसन ने 23 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मुजरबानी और नागरवा को 2-2 विकेट मिले। विलियम्स-सिकंदर को एक-एक विकेट मिले। जिम्बाब्वे 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना पाए। सीन विलियम्स 42 गेंद में 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके लगाए।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 30, 2022 12:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें