---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

Swiss Open Badminton: दूसरे दौर में हार के बाद पीवी सिंधु बाहर, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी क्वार्टर फाइनल में

Swiss Open Badminton: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। एक के बाद एक टूर्नामेंट में उनको निराश हाथ लग रही है। डबल ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु अपने स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन खिताब का बचाव करने में विफल रहीं हैं। उन्हें तीन गेम के रोमांचक महिला एकल […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma
Updated: Mar 24, 2023 19:50
pv sindhu Australian Open Badminton
pv sindhu Australian Open Badminton

Swiss Open Badminton: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। एक के बाद एक टूर्नामेंट में उनको निराश हाथ लग रही है। डबल ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु अपने स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन खिताब का बचाव करने में विफल रहीं हैं। उन्हें तीन गेम के रोमांचक महिला एकल दूसरे दौर के मैच में इंडोनेशिया की गैर-वरीयता प्राप्त पुत्री कुसुमा वारदानी से हार का सामना करना पड़ा। दुनिया की नौवीं वरीयता प्राप्त सिंधू को गुरुवार रात अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार हुए मुकाबले में 38वीं रैंकिंग की वारदानी से 15-21 21-12 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि इसी टूर्नामेंट में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दूसरी वरीयता प्राप्त पुरुष जोड़ी ने कड़े मुकाबले में 12-21 21-17 28-26 से ताइवान की फेंग-चीह ली और फेंग-जेन ली की जोड़ी पर जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करके भारत का झंडा बुलंद रखा।

---विज्ञापन---

दुनिया की छठे नंबर की भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला शुक्रवार को डेनमार्क की जेपी बे और लासे मोल्हेडे की जोड़ी से होगा। इससे पहले गुरुवार को दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी और पांचवें वरीय एचएस प्रणय फ्रांस के गैरवरीय क्रिस्टो पोपोव से सीधे गेम में हारकर दूसरे दौर में बाहर हो गए। प्रतियोगिता में आने वाले प्रबल दावेदार प्रणय दुनिया के 40वें नंबर के खिलाड़ी पोपोव के सामने फीके नजर आए। पुरुष एकल स्पर्धा में 8-21 8-21 से हारकर बाहर हो गए। किदांबी श्रीकांत भी हांगकांग के चेउक यिउ ली से हार गए।

---विज्ञापन---
First published on: Mar 24, 2023 07:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.