---विज्ञापन---

Suresh Raina Retirement: चोटी का बल्लेबाज जो शानदार फील्डिंग के लिए पहचाना गया, ऐसा रहा रैना का करियर

नई दिल्ली: भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर सुरेश रैना ने मंगलवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने एक ट्वीट के जरिए सन्यास की आधिकारिक घोषणा की। रैना ने ट्वीट किया, “मेरे देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक पूर्ण सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Sep 6, 2022 15:28
Share :
Suresh Raina
Suresh Raina

नई दिल्ली: भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर सुरेश रैना ने मंगलवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने एक ट्वीट के जरिए सन्यास की आधिकारिक घोषणा की।

रैना ने ट्वीट किया, “मेरे देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक पूर्ण सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। मैं @BCCI, @UPCACricket, @ChennaiIPL, @ShuklaRajiv सर और अपने सभी प्रशंसकों को उनके समर्थन और मेरी क्षमताओं में अटूट विश्वास के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”

---विज्ञापन---
कई जीतों के साझेदार

बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर रैना उस भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे जिसने धोनी के नेतृत्व में 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इनके अलावा भी रैना भारतीय क्रिकेट टीम की कई यादगार जीतों का हिस्सा थे।

अभी पढ़ें आखिर कौन चलाता है Wikipedia, जिस पर अर्शदीप को लेकर मचा है बवाल, यहां जानिए A to Z

---विज्ञापन---

उन्होंने अपने करियर में 18 टेस्ट, 226 वन डे और 78 T20 मैच खेले थे। नीचे सारणी में उनके पूरे करियर की सभी जानकारियों को समेटा गया है। देखें-

मैच रन अधिकतम एवरेज स्ट्राइक-रेट 100 50 4s 6s कैच
टेस्ट 18 768 120 26.48 53.14 1 7 100 4 23
ODIs 226 5615 116* 35.31 93.5 5 36 476 120 102
T20s 78 1605 101 29.18 134.87 1 5 145 58 42

 

ऐसे हुई शुरुआत

एक शानदार फील्डर के रूप में अपना लोहा मनवाने वाले रैना ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की, लेकिन धीरे-धीरे इंडियन इलेवन में अपनी जगह को क्रम में थोड़ा नीचे कर दिया।

महेंद्र सिंह धोनी के साथ, रैना ने सीमित ओवरों के खेल में कई महत्वपूर्ण पारियां खेलकर भारत को जीत तक पहुंचाया।

रैना को उनकी आक्रामकता, हवाई शॉट खेलने की उनकी क्षमता, ताकतवर शॉट्स, और उस बढ़त के लिए याद किया जाएगा जो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की शैली से भारतीय टीम को प्रदान की थी।

आईसीसी ने भी वीडियो शेयर कर सलामी दी

 

सुरेश रैना के संन्यास की घोषणा के बाद आईसीसी ने भी उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को प्रदर्शित करने वाला एक वीडियो शेयर इस महान खिलाड़ी को अपने अंदाज में सलामी दी है।

HISTORY

Edited By

Pulkit Bhardwaj

First published on: Sep 06, 2022 01:37 PM
संबंधित खबरें