---विज्ञापन---

Special Olympics World Games 2023: भारत ने 202 पदक जीतकर रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

Special Olympics World Games 2023: स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स 2023 अब समाप्त हो गए हैं। भारत ने 202 मेडल्स के साथ अपना सफर समाप्त किया है। भारत ने ट्रैक पर आखिरी दिन दो स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य सहित छह पदक अपनी झोली में डाले। इस उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jun 28, 2023 17:34
Share :
Special Olympics World Games 2023
Special Olympics World Games 2023

Special Olympics World Games 2023: स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स 2023 अब समाप्त हो गए हैं। भारत ने 202 मेडल्स के साथ अपना सफर समाप्त किया है। भारत ने ट्रैक पर आखिरी दिन दो स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य सहित छह पदक अपनी झोली में डाले। इस उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी एथलीटों के बधाई दी और जमकर तारीफ की।

पीएम मोदी ने यूं दी बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘स्पेशल ओलंपिक समर गेम में भारत को रिप्रेजेंट करने वाले अविश्वसनीय एथलीटों को बहुत-बहुत बधाइयां, जिन्होंने बर्लिन में 202 मेडल जीते जिसमें 76 गोल्ड मेडल शामिल थे। उनकी सफलता में, हम समावेशिता की भावना का जश्न मनाते हैं और इन एथलीटों के जज्बे की सराहना करते हैं।’

---विज्ञापन---

भारत ने जीते कुल 202 मेडल

स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स 2023 में भारत ने कुल मिलाकर 202 मेडल जीते हैं। जिनमें 76 गोल्ड, 75 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारतीय एथलीटों ने ट्रैक स्पर्धाओं में छह पदक (2 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य) जीते हैं।

क्या हैं स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स

स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स बौद्धिक विकलांग प्रतिभागियों के वर्ल्ड इवेंट के लिए मंच प्रदान करता है। इसका लक्ष्य बौद्धिक विकलांगता वाले लोगों के कौशल और उपलब्धियों को वर्ल्ड लेवल पर प्रदर्शित करना है। ये खेल हर दो साल में होते हैं, जिनमें समर और विंटर दोनों शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jun 28, 2023 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें