---विज्ञापन---

SMAT 2022 Final: मुंबई बनी चैंपियन, फाइनल में हिमाचल को 3 विकेट से हराया

कोलकाता: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच मुंबई ने जीत लिया है। मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को तीन विकेट से हरा दिया है। फाइनल मुकाबले में टॉस हारने के बाद हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 144 रन का टारगेट दिया। जिसे मुंबई की टीम ने सात विकेट खोकर इसे हासिल […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Nov 5, 2022 20:54
Share :

कोलकाता: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच मुंबई ने जीत लिया है। मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को तीन विकेट से हरा दिया है। फाइनल मुकाबले में टॉस हारने के बाद हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 144 रन का टारगेट दिया। जिसे मुंबई की टीम ने सात विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। मुंबई ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है। बता दें कि दोनों टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची। बाजी मुंबई ने मार ली है।

मैच की बात करें तो हिमाचल के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। 10 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा और 20 के स्कोर पर दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। हिमाचल के लिए एकांत सेन ने 29 गेंद में 37 रन बनाए। अंत के ओवरों में मयंक डागर ने 12 गेंद में 21 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 143 रन तक पहुंचा दिया। मुंबई के ऑलराउंडर ने मैच में गदर मचा दिया। ऑलराउंडर तनुष कोत्यान ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

---विज्ञापन---

लक्ष्य का पिछा करने उतरी मुंबई की भी शुरुआत खराब रही। पृथ्वी शॉ 11 और कप्तान रहाणे एक रन बनाकर आउट हो गए। जायसवाल 28 गेंद में 27 रन और श्रेयस अय्यर 26 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गए। मैच आखिर में रोमांचक हो गया। सरफराज खान ने लड़ाई जारी रखी और मुंबई को जीत दिला दी। सरफराज खान ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

हिमाचल प्रदेश: प्रशांत चोपड़ा, अंकुश बैंस (विकेटकीपर), सुमीत वर्मा, आकाश वशिष्ठ, निखिल गंगटा, एकांत सेन, ऋषि धवन (कप्तान), सिद्धार्थ शर्मा, मयंक डागर, कंवर अभिनय सिंह, वैभव अरोड़ा।

मुंबई: पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, अमन हकीम खान, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी।

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Nov 05, 2022 08:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें