SAFF U19 Championship: भारत की अंडर -19 फुटबॉल टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने बुधवार को अपने सेमीफाइनल मैच में पेनल्टी शूटआउट के जरिए नेपाल को 3-2 से हरा दिया। अब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ SAFF अंडर -19 चैम्पियनशिप के फाइनल में भिड़ेगी। भारत का मैच शनिवार को दशरथ स्टेडियम में होगा।
सेमीफाइनल मैच की बात की जाए तो निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 रहने के बाद मैच टाईब्रेकर में चला गया। साहिल खुर्शीद ने 26वें मिनट में भारत को आगे कर दिया था, लेकिन नेपाल ने 74वें मिनट में समीर तमांग के गोल से बराबरी कर ली। इसके बाद दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।
✅ Kipgen keeps cool; clears #BlueColts’ path to final 🇮🇳💪
Read #INDNEP match report 👉 https://t.co/didCujjPdS #U19SAFF2023 🏆 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/IGiVLodxSI
---विज्ञापन---— Indian Football Team (@IndianFootball) September 27, 2023
जब मुकाबला टाई-ब्रेकर में स्कोर 2-2 से बराबर था, तो मंगलेनथांग किपगेन स्टार बनकर उभरे, उन्होंने शानदार गोल दाग स्कोर 3-2 कर दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी। किपगेन के अलावा, शूट-आउट में अन्य दो स्कोरर अर्जुन सिंह ओइनम और ग्वग्मसर गोयारी रहे। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने बांग्लादेश और भूटान को हराया। इसके बाद उसने नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई किया।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ओए होए…कैच लेकर इतरा गए विराट कोहली, कंधे उचकाकर किया सेलिब्रेट
किपगेन 66वें मिनट में ब्लू कोल्ट्स के कप्तान ईशान शिशोदिया के स्थान पर शामिल हुए। वहीं पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो दिन के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने भूटान को 6-5 से हरा दिया था। वो मैच भी टाईब्रेकर में गया था।