---विज्ञापन---

SAFF Championship: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को शिकस्त देकर नौवीं बार जीता खिताब

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने कुवैत को पेनल्टी में 5-4 से हराकर 9वीं दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैंपियनशिप जीत ली है। यानी टीम साउथ एशियन फुटबॉल की चैंपियन बन गई है। दोनों टीमों के 1-1 से बराबरी पर रहने के बाद खेल अतिरिक्त समय में चला […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 5, 2023 11:13
Share :
SAFF Championship India vs Kuwait
SAFF Championship India vs Kuwait

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने कुवैत को पेनल्टी में 5-4 से हराकर 9वीं दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैंपियनशिप जीत ली है। यानी टीम साउथ एशियन फुटबॉल की चैंपियन बन गई है। दोनों टीमों के 1-1 से बराबरी पर रहने के बाद खेल अतिरिक्त समय में चला गया था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ। जिसमें भारतीय टीम ने 5 गोल किए। जबकि कुवैत 4 गोल ही कर पाया।

और पढ़िए बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे आज, देखें मैच प्रीव्यू और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

पेनल्टी शूटआउट में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन 

कुवैत के लिए शाबिब अल खालिदी ने 14वें मिनट में गोल किया। इसके बाद लालिनजुआला छांगते ने भारतीय टीम के लिए 38वें मिनट में एक गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। फिर दोनों टीमों में अंतिम समय तक गोल के लिए कड़ी टक्कर होती रही, लेकिन कोई भी टीम कामयाब नहीं हो पाई। आखिरकार दोनों टीमों को अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन इसमें भी नतीजा नहीं निकला तो फिर खेल पेनल्टी शूटआउट में चला गया। यहां भारतीय टीम के लिए सुनील छेत्री, संदेश झिंगन, लालिनजुआला छांगते, सुभाशीष बोस और महेश सिंह ने गोल दागे।

और पढ़िए –  ओमान के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट को समाप्त करने उतरेगी वेस्टइंडीज, देखें मैच प्रीव्यू

गुरप्रीत सिंह का बड़ा योगदान

भारत की जीत में गोलकीपर गुरप्रीत सिंह का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने पेनल्टी शूटआउट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुवैत के कप्तान खालिद अल इब्राहिम का आखिरी शॉट रोक दिया। पेनल्टी शूटआउट में दोनों टीमों को पांच-पांच गोल मारने के मौके मिलते हैं। इसमें चूकने वाली टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ता है। पांच-पांच शॉट के बाद दोनों टीमें 4-4 के स्कोर पर बराबर हो गई थीं। भारत के लिए उदांता सिंह और कुवैत के मोहम्मद अब्दुल्ला गोल करने से चूक गए थे। चार-चार की बराबरी के बाद सडेन डेथ की बारी आई। इसमें जो टीम गोल करने से चूकती है वह सीधे हार जाती है। उसे दूसरा मौका नहीं मिलता है। सडेन डेथ में भारत के लिए नाओरेम महेश सिंह ने गोल किए। वहीं, कुवैत के कप्तान खालिद का शॉट भारत के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने रोक दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jul 04, 2023 10:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें