---विज्ञापन---

ODI WC Qualifiers 2023: ओमान के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट को समाप्त करने उतरेगी वेस्टइंडीज, देखें मैच प्रीव्यू

ODI WC Qualifiers 2023 WI vs OMN: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में बुधवार को वेस्टइंडीज और ओमान के बीच मैच खेला जाएगा। मैच का आयोजन हरारे स्पोर्ट्स क्लब में किया जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे होगी और इसे आसानी से भारत में देखा जा सकता है। […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 5, 2023 11:01
Share :
ODI WC Qualifiers 2023 WI vs SL

ODI WC Qualifiers 2023 WI vs OMN: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में बुधवार को वेस्टइंडीज और ओमान के बीच मैच खेला जाएगा। मैच का आयोजन हरारे स्पोर्ट्स क्लब में किया जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे होगी और इसे आसानी से भारत में देखा जा सकता है।

और पढ़िए – BCCI ने किया भारत ए टीम का ऐलान, यश ढुल कप्तान, रियान पराग समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह

---विज्ञापन---

शाई होप की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। कैरेबियन टीम पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी। वे -0.510 के नेट रन रेट के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर हैं। वे 1 जुलाई को रिची बेरिंगटन के स्कॉटलैंड से सात विकेट से हारने के बाद मैदान में उतरेंगे।

मैच में पहले बल्लेबाजी करने के बाद, वेस्टइंडीज 43.5 ओवर में 181 रन पर आउट हो गई। जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड को छोड़कर, उनका कोई भी बल्लेबाज आगे नहीं बढ़ा।स्कॉटलैंड अपने लक्ष्य का पीछा करने में हावी रहा और उसने अपनी पारी में 39 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

---विज्ञापन---

ओमान के लिए खराब गया टूर्नामेंट

जीशान मकसूद के नेतृत्व में ओमान पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो कर गौरव के लिए खेलेगा। वे जीत हासिल करना चाहेंगे और अपने अभियान को सकारात्मक तरीके से समाप्त करना चाहेंगे।

और पढ़िए – टीम इंडिया के चीफ सलेक्टर बने अजीत अगरकर, इस टीम के साथ करेंगे काम

OMN vs WI Live Telecast: टीवी पर कैसे देखें लाइव?

ओमान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।

OMN vs WI Live Streaming: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?

ओमान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले मैच को मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 05, 2023 08:34 AM
संबंधित खबरें