---विज्ञापन---

BAN vs AFG 1st ODI: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे आज, देखें मैच प्रीव्यू और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

BAN vs AFG 1st ODI: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की तारीखों का ऐलान होते ही सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसका पहला मैच बुधवार को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 5, 2023 10:58
Share :
BAN vs AFG 1st ODI
BAN vs AFG 1st ODI

BAN vs AFG 1st ODI: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की तारीखों का ऐलान होते ही सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसका पहला मैच बुधवार को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर 1: 30 बजे से होगी।

बांग्लादेश की कप्तानी तमीम इकबाल करेंगे, जो पिछले कुछ समय से चोटों के कारण काफी क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। बल्ले से भी उनका फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। बांग्लादेश को शाकिब अल हसन की वापसी से बल मिला है, जो उंगली की चोट के कारण आखिरी टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने दिया इस्तीफा, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

मेहदी हसन मिराज ने एक ऑलराउंडर के रूप में काफी प्रगति की है और बहुत कुछ उन पर भी निर्भर करेगा। फोकस बांग्लादेश की पेस अटैक पर भी होगा, जो हाल के दिनों में बेहतरीन रहा है।

---विज्ञापन---

राशिद खान की हुई वापसी

दूसरी ओर, अफगानिस्तान के पास एकमात्र टेस्ट चूकने के बाद राशिद खान और मुजीब उर रहमान वापस आ गए हैं। इब्राहिम जादरान ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को परेशान किया है और काफी कुछ उन पर निर्भर करेगा।

BAN vs AFG Pitch Report: कैसी ही चट्टोगाम की पिच?

चैटोग्राम की पिच ने पिछले कुछ वर्षों में स्पिनरों को मदद की है और लगभग 260 का स्कोर प्रतिस्पर्धी हो सकता है। टॉस जीतना और पहले फील्डिंग करना यहां सही फैसला माना जाता है।

BAN vs AFG Head to Head: कौन किसपर भारी?

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अब तक 11 वनडे खेले गए हैं, जिनमें से 7 में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है और बाकी 4 मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं।अफगानिस्तान ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीती है। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे सीरीज फरवरी 2022 में खेली गई थी, जिस बांग्लादेश ने 2-1 से जीता था।

और पढ़िए –  भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को शिकस्त देकर नौवीं बार जीता खिताब

BAN vs AFG Live Streaming: भारत में कैसे देखें लाइव?

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली सीरीज का भारत में टीवी पर लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा। इसे आप मोबाइल पर फैनकोड एप पर देख सकते हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 05, 2023 08:10 AM
संबंधित खबरें