Rohit Sharma on Runout India vs Afghanistan 1st T20: भारत-अफगानिस्तान के बीच गुरुवार से शुरू हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच भले ही टीम इंडिया ने जीत लिया हो, लेकिन रोहित शर्मा का गुस्सा फैंस के बीच चर्चा में रहा। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच हुए कंफ्यूजन के चलते रोहित दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले रन आउट हो गए। इसके बाद वह काफी गुस्से में दिखे। हालांकि मैच के बाद उन्होंने इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी।
आप टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं
रोहित ने मैच के बाद कहा- यहां बहुत ज्यादा ठंड थी। जब गेंद उंगली की नोक पर लगती थी तो काफी दर्द होता था। रोहित ने आगे कहा कि रनआउट जैसी चीजें होती रहती हैं। जब ऐसा होता है तो आप निराश हो जाते हैं क्योंकि आप वहां खड़े रहकर टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं।
https://twitter.com/IconicKohIi/status/1745467691027316950
हमने मैच जीत लिया है, ये ज्यादा महत्वपूर्ण
रोहित शर्मा ने आगे कहा- फिर भी सब कुछ आपके अनुसार नहीं होता। हमने मैच जीत लिया है, ये ज्यादा महत्वपूर्ण है। रोहित ने आगे कहा कि मैं चाहता था कि गिल आगे बढ़ें, लेकिन दुर्भाग्य से वह छोटी पारी खेलने के बाद आउट हो गए।
Rohit Sharma said "Honestly, these run-outs happens – more importantly the team won, that is important for me & Gill played a little good innings". pic.twitter.com/3LvTql2Dta
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 11, 2024
गेंद से हमें बहुत कुछ पॉजिटिव मिला
रोहित ने आगे इस मैच से निकले सकारात्मक पहलुओं पर बात की। उन्होंने कहा- विशेषकर गेंद से हमें बहुत कुछ पॉजिटिव मिला। हमारे सामने परिस्थितियां आसान नहीं थीं। इसके बावजूद हमारे स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों ने भी शानदार बॉलिंग की। शिवम दुबे और जितेश ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, फिर तिलक और रिंकू भी अच्छी फॉर्म में हैं।
Rohit Sharma said On his runout :-
“These things happens in cricket and yeah when this happened you get little bit frustrated. But at the end if we win the match”. pic.twitter.com/mhTWv3CJQL
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket18) January 11, 2024
अलग-अलग चीजें आजमाने की बात
रोहित ने आगे अलग-अलग चीजें आजमाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन सुंदर ने 19वां ओवर फेंका। हम जिन क्षेत्रों में थोड़े असहज हैं, उनमें खुद को चुनौती देकर देखना चाहते हैं। हम जो भी संभव होगा वह करने की कोशिश करेंगे, लेकिन यह मैच की कीमत पर नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- IND vs AFG 1st T20 Highlights: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, शिवम दुबे का शानदार पचासा
यह भी पढ़ें- IND vs AFG: 30 साल के खिलाड़ी को 106 वनडे मैचों के बाद मिला, टी20 क्रिकेट में डेब्यू का मौका