Rishabh Pant: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इस बीच टीम इंडिया के लिए टेस्ट से इतर एक खुशखबरी निकलकर सामने आई है। क्योंकि भीषण सड़क हादसे में मौत को मात देने वाले टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने पैरों पर खड़े हो गए हैं।
बैसीखी के सहारे चलते दिखे पंत
ऋषभ पंत एक्सीडेंट के करीब 40 दिन बाद वह बैसाखी के सहारे पैरों के बल खड़े हुए और उन्होंने कुछ कदम आगे भी बढ़ाए हैं। उन्होंने बैसाखी के सहारे चलते हुए खुद की एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें पंत चलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। उनके दांए पैर में पलस्तर बंधा हुआ है।
और पढ़िए – कोई पानी तक पूछने वाला नहीं है…Rohit Shama को फैन ने कर दिया ट्रोल, देखें मजेदार वीडियो
One step forward
One step stronger
One step better pic.twitter.com/uMiIfd7ap5---विज्ञापन---— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 10, 2023
पंत ने शेयर की अपनी फोटो
ऋषभ पंत ने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि One step forward, One step stronger, One step better मतलब एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर।’ पंत के कैप्शन से साफ है कि ये तूफानी बल्लेबाज हौसलों से भरा हुआ और जल्द ही मैदान पर वापसी करना चाहता है।
और पढ़िए – नागपुर में हिट हुए हिटमैन, जडेजा-अक्षर ने बांधा समां, देखें दूसरे दिन के टॉप 5 मोमेंट
31 दिसंबर को हुआ था पंत का एक्सीडेंट
आपको बता दें कि साल 2022 का आखिरी दिन पंत के लिए बेहद दर्दनाक रहा था। 31 दिसंबर की रात जब वह अपने परिवार के साथ न्यू ईयर मनाने दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे, तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। जिस वक्त उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ उस वक्त वह खुद ड्राइव कर रहे थे।
कब तक रिकवर हो पाएंगे पंत
एक्सीडेंट के बाद पंत को शुरुआत में देहरादून के मैक्स अस्पताल में एडमिट किया गया था, इसके बाद बीसीसीआई ने उन्होंने अपनी देखरेख में मुंबई बुलाया था। बताया जा रहा है कि पंत की पूरी तरह रिकवर होने में करीब 6-8 महीने का वक्त लगेगा।
IPL समेत वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप नहीं खेल पाएंगे पंत
ऋषभ पंत को फिट होने में अगर 6-8 महीने का वक्त लगता है तो वह आईपीएल 2023, अक्टूबर में होने वाले एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) नहीं खेल पाएंगे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By