---विज्ञापन---

Rishabh Pant: एशिया कप 2022 से पहले ऋषभ पंत को मिली नई भूमिका…

Rishabh Pant: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें उत्तराखंड का राज्य ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी ने ट्वीट के जरिेए दी है। CM PS Dhami honored cricketer Rishabh Pant as Uttarakhand brand ambassador in a program organized at Uttarakhand Sadan in […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 12, 2022 14:52
Share :
Rishabh Pant
Rishabh Pant

Rishabh Pant: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें उत्तराखंड का राज्य ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी ने ट्वीट के जरिेए दी है।

 

और पढ़िएचैस ओलंपियाड 2022: कांस्य जीतने वाली भारतीय टीमों को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नवाजा

 

सीएम पुष्कर धामी ने ट्विट में लिखा कि ‘प्रदेश सरकार ने देवभूमि के सपूत एवं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी ऋषभ पंत को उत्तराखंड के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त करने का निर्णय लिया है। आपको हार्दिक शुभकामनाएं!’

आपको बता दें कि ऋषभ पंत हरिद्वार जिले के रुड़की के रहने वाले हैं। वह डोमेस्टिक क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं। लेकिन भारतीय टीम में आने के पंत अपने खेल से युवाओं के हीरो बनते जा रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

 

और पढ़िए –  रोहित का नया कीर्तिमान: ‘हिटमैन’ इस मामले में बने नंबर 1 कप्तान, धोनी-कोहली को पीछे छोड़ा

 

पिछले साल भी बनाए गए थे ब्रांड एंबेसडर

शानदार खेल के चलते ऋषभ का कद लगातार बढ़ा है और उन्हें यूथ आइकन माना जाने लगा है। यही वजह है कि उत्तराखंड ने उन्हें अपना राज्य ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है। इससे पहले 2021 में भी ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बना गया था।

भारत के लिए पंत का क्रिकेट करियर

आपको बता दें कि पंत ने भारत के टेस्ट में 31 मैच खेलते हुए 5 शतक की मदद से 2123 रन बनाए हैं। 27 वनडे में एक शतक की मदद से 840 रन अपने नाम किए। टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 54 मैच में 883 रन दर्ज हैं।

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 11, 2022 05:01 PM
संबंधित खबरें