---विज्ञापन---

Pro Kabaddi League 2023: नीलामी की तारीखों का हुआ ऐलान, 500 से ज्यादा खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

Pro Kabaddi League 2023: प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन के लिए ऑक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। जारी की गई ताजा तारीखों के अनुसार, 9 और 10 अक्टूबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। जिसमें 500 से ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। एशियन गेम्स के तुरंत बाद मुंबई में यह नीलामी आयोजित […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Sep 8, 2023 20:13
Share :
Pro Kabaddi League 2023 Auction Date
Pro Kabaddi League 2023 Auction Date

Pro Kabaddi League 2023: प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन के लिए ऑक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। जारी की गई ताजा तारीखों के अनुसार, 9 और 10 अक्टूबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। जिसमें 500 से ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। एशियन गेम्स के तुरंत बाद मुंबई में यह नीलामी आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि एशियन गेम्स में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर PKL ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है।

दरअसल, Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन पहले 8 और 9 सितंबर को होने वाला था, लेकिन एशियन गेम्स के चलते आयोजकों ने इसे पोस्टपोन करने का फैसला किया था। एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलेंगे। इसके बाद प्रो कबड्डी लीग का जलवा देखने को मिलेगा।

---विज्ञापन---

प्रो कबड्डी के ऑक्शन की तारीखों का ऐलान करते हुए कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा ‘हमें बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन का आयोजन Asian Games 2023 के ठीक बाद होगा। हमें यकीन है कि प्लेयर्स ऑक्शन के लिए फैंस पूरी तरह उत्साहित होंगे। नीलामी में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के पास खर्च करने के लिए 5 करोड़ का पर्स होगा।

खिलाड़ियों को 4 केटेगरी में बांटा गया

प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को कुल चार श्रेणियों में बांटा जाएगा। कैटेगरी ए, बी, सी और डी हैं। केटेगरी ए – 30 लाख रुपये, बी – 20 लाख, सी – 13 लाख, डी – 9 लाख रुपये हैं।

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

नीलामी के दौरान पवन कुमार सेहरावत, मोहम्मद नबीबक्श, मनिंदर सिंह, फज़ल अत्राचली, विजय मलिक, मोहम्मदरेज़ा शादलू, विकास कंडोला जैसे स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।

प्रो कबड्डी लीग का इतिहास

प्रो कबड्डी टूर्नामेंट को 9 साल पूरे हो गए हैं। इसकी शुरुआत साल 2014 में हुई थी। अब दसवां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। जिसमें कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Sep 08, 2023 08:12 PM
संबंधित खबरें