---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

Para Badminton World Championship: प्रमोद भगत और मनीषा रामदास ने जीता स्वर्ण पदक, देश का नाम किया रोशन

नई दिल्ली: टोक्यो में खेले जा रहे बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप (Para Badminton World Championship 2022) में भारतीय टीम को लगातार सफलताएं मिल रही है। टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया हैं। इसी कड़ी में रविवार को भारत को एक और खुशखबरी हाथ लगी जब पैराओलंपिक चैंपियन प्रमोद […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Nov 8, 2022 10:56
Para Badminton World Championship 2022
Para Badminton World Championship 2022

नई दिल्ली: टोक्यो में खेले जा रहे बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप (Para Badminton World Championship 2022) में भारतीय टीम को लगातार सफलताएं मिल रही है। टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया हैं। इसी कड़ी में रविवार को भारत को एक और खुशखबरी हाथ लगी जब पैराओलंपिक चैंपियन प्रमोद भगत और मनीषा रामदास ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में अपने वर्गों के फाइनल मुकाबले जीतकर भारत की झोली में दो स्वर्ण पदक डाले।

अभी पढ़ें Danushka Gunathilaka Rape Case: दनुष्का गुणथिलाका की जमानत अर्जी खारिज, टीम के साथ नहीं जाएंगे श्रीलंका

---विज्ञापन---

17 वर्षीय मनीषा ने जीता स्वर्ण

चैंपियन खिलाड़ी भगत पहले कोर्ट पर उतरे, उन्होंने हमवतन नीतेश कुमार को पुरूष एकल एसएल3 वर्ग के 53 मिनट तक चले फाइनल में 21-19 21-19 से पराजित किया। इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स भी खेले। वहीं 17 वर्षीय मनीषा ने जापान की मामिको तोयोडा को 21-15 21-15 से हराकर महिला एकल एसयू5 वर्ग का स्वर्ण पदक जीता। भारत की उभरती हुई खिलाड़ी मनीषा का विश्व चैंपियनशीप में ये पहला मैच था और उन्होंने इसे जीतकर स्वर्णम पदार्पण किया। वहीं मनीषा और भगत के मेडल की बदौलत टीम का मेडल काउंट 16 तक पहुंच गया है।

अभी पढ़ें Breaking: बलात्कार के आरोपों के बीच दनुष्का गुणथिलाका क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित

---विज्ञापन---

यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल- मनीषा

अपने पहले ही टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली मनीषा ने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल रहा। मुझे इस क्षण का इंतजार था और इसके लिये पिछले कुछ महीनों मैंने काफी कड़ी मेहनत की है। विश्व चैम्पियन बनना शानदार अहसास है। मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में ऐसे नतीजे हासिल कर देश को गौरवान्वित करना जारी रखूंगी।” भगत के विश्व चैम्पियनशिप में छह स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य से कुल 11 पदक हो गये हैं। वह 2007 और 2017 विश्व चैम्पियनशिप को छोड़कर सभी चरण के फाइनल्स में पहुंचे हैं।’

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 07, 2022 12:18 PM