नई दिल्ली: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच रविवार को टी 20 वर्ल्ड का महामुकाबला होगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमें जी-जान से जुटी हैं। जहां पाकिस्तान के पास 1992 वर्ल्ड कप जीत के 30 साल बाद इतिहास दोहराने का मौका होगा तो वहीं इंग्लिश टीम पाकिस्तान को शिकस्त देकर दूसरा खिताब जीतना चाहेगी। इस महामुकाबले के दौरान कई वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में होंगे। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका होगा।
बन सकते हैं पाकिस्तान के नंबर 1 गेंदबाज
पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान टी 20 इंटरनेशनल में अब तक 97 विकेट चटका चुके हैं। वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और गेंदबाज शाहिद अफरीदी के 97 विकेटों की बराबरी कर चुके हैं। शादाब इस मैच में तीन विकेट चटकाते ही पाकिस्तान के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। यदि वे एक विकेट भी ले लेते हैं तो शाहिद अफरीदी अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। शादाब ने 83 मैचों की 79 ईनिंग्स में 295.1 ओवर फेंके हैं और 97 विकेट चटकाए हैं। उनका एवरेज 21.49 और इकोनॉमी 7.06 का है। इस वर्ल्ड कप की बात की जाए तो शादाब 6 मैचों में 10 विकेट चटका चुके हैं।
🎆 Pakistan 🆚 England 🎆
Melbourne awaits the grand finale! #T20WorldCup pic.twitter.com/RYSnrwqNl9
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 10, 2022
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
खास बात यह है कि शादाब इंग्लैंड के खिलाफ काफी असरदार साबित हुए हैं। उन्होंने अपने टी 20 करियर के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट इसी टीम के खिलाफ लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 9 मैचों की 9 ईनिंग में उनके नाम 13 विकेट दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर भी उनका रिकॉर्ड काफी बेहतर है।
One day before the final 🇵🇰🏴
📍 The MCG's fan zone#WeHaveWeWill | #T20WorldCup pic.twitter.com/axjKYDBKyf
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 12, 2022
वे अब तक 9 मैचों की 7 ईनिंग में 10 विकेट निकाल चुके हैं। उनका इकोनॉमी 6.53 का है। शादाब को पावरप्ले में इंग्लैंड की साझेदारी तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जोस बटलर को वे 21 गेंदों में 2 बार और एलेक्स हेल्स को 12 बॉल में एक बार आउट कर चुके हैं। देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान शादाब को लेकर किस तरह की रणनीति अपनाता है।