नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप से पहले फटाफट क्रिकेट दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों में रोमांच भर रहा है। एक ओर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी 20 मैचों में मुकाबला कर रही है। दोनों टीमों के बीच हर मैच में कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। एक ऐसा ही नजारा कराची में खेले गए चौथे टी 20 मैच में देखने को मिला।
अभी पढ़ें – ‘मैं हूं ना’…DK को इशारा किया और अगली ही गेंद पर पांड्या ने छीन ली ऑस्ट्रेलिया से जीत, देखें VIDEO
राऊफ ने तूफान मचा रहे बल्लेबाज को किया आउट
हारिस राऊफ की शानदार गेंदबाजी ने ऐसा मैच पलटा कि दर्शक दंग रह गए। हुआ यूं कि इंग्लैंड के 130 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे। आठवें नंबर पर उतरे बल्लेबाज लियाम डॉसन 7 रन बनाकर खेल रहे थे। अब इंग्लैंड को तीन ओवर में 33 रन की जरूरत थी। 18वें ओवर में डॉसन ने मोहम्मद हसनैन को जमकर कूट डाला। उन्होंने हसनैन की पहली गेंद पर छक्का, दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर चौका ठोक तबाही मचा दी। इस ओवर से कुल 18 रन आए।
अब इंग्लैंड को जीत के लिए दो ओवर में महज 9 रन की जरूरत थी। ऐसे में कप्तान बाबर आजम ने हारिस रऊफ पर भरोसा जताया। लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम आसानी से मैच निकाल ले जाएगी। 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर डॉसन ने चौका ठोक इस लक्ष्य को महज 5 रन का कर दिया। अब इंग्लैंड के पास हाथ में तीन विकेट थे और 10 गेंदों में महज 5 रन बनाने थे। रऊफ ने अगली गेंद डाली तो डॉसन ने इसे पुल कर दिया, लेकिन मिडविकेट पर खड़े फील्डर ने उन्हें कैच कर पवेलियन रवाना कर दिया। रऊफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
SUPERSTAR HARIS RAUF 🔥🔥#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/79d9jjwFhF
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 25, 2022
टॉपले हुए रन आउट
अब दोनों ओर धड़कनें बढ़ने लगीं। अब बारी थी अगली गेंद की। राऊफ ने क्रीज पर आए नए बल्लेबाज ओली स्टोन को ऐसी खतरनाक गेंद डाली कि यह स्टंप उड़ाते हुए बाहर निकल गई। इस ओवर में 5 रन आए। अब अगले ओवर में इंग्लैंड को महज 4 रन की जरूरत थी। 20वां ओवर मोहम्मद वसीम डालने आए।
Top throw from Shan Masood in clutch finish 🎯
Incredible scenes in Karachi! 👏👏#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/1MeKn5sijn
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 25, 2022
वसीम ने दूसरी गेंद डाली तो रीस टॉपले ने रन लेना चाहा, लेकिन वे चूके और शान मसूद ने शानदार फील्डिंग कर रन आउट कर दिया। इस विकेट के गिरते ही पाकिस्तान के खेमे में खुशी की लहर छा गई। इंग्लैंड जीत की दहलीज से लौट गई। राऊफ इस मैच के हीरो बन गए।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By