---विज्ञापन---

ओलंपिक चैंपियन के साथ टीम के ही डॉक्टर ने की छेड़छाड़, कपड़े उतारते हुए खींचे फोटो

Aja Evans sexual assault case: अमेरिका की फेमस फील्ड और ट्रेक एथलिट और ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतने वाली एजा इवांस ने बुधवार को न्यूयॉर्क राज्य अदालत में मुकदमा दायर किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि उपचार सत्र के दौरान एक डॉक्टर द्वारा कई मौकों पर उनका यौन उत्पीड़न किया गया था। एजा के मुताबिक […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 23, 2023 09:02
Share :
Aja Evans sexual assault case

Aja Evans sexual assault case: अमेरिका की फेमस फील्ड और ट्रेक एथलिट और ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतने वाली एजा इवांस ने बुधवार को न्यूयॉर्क राज्य अदालत में मुकदमा दायर किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि उपचार सत्र के दौरान एक डॉक्टर द्वारा कई मौकों पर उनका यौन उत्पीड़न किया गया था। एजा के मुताबिक आरोपी डॉक्टर वर्षों तक टीम यूएसए के मेडिकल स्टाफ में एक सदस्य थे।

इवांस का कहना है कि वह आरोपी डॉक्टर जोनाथन विल्हेम से पहली बार 2012 में मिली थीं, जब उन्होंने उन्हें कूल्हे की चोट के मरीज के रूप में देखा था। वह कहती हैं, उस उपचार सत्र के दौरान, विल्हेम ने उनसे उनके निजी जीवन के बारे में अनुचित प्रश्न पूछे और उनके गुप्तांग को गलत तरीके से छुआ।

---विज्ञापन---

इवांस का छलका दर्द

इवांस ने मुकदमे की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा कि “जॉन विल्हेम के हाथों बार-बार मेरे साथ हुई छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न ने मुझे शारीरिक और भावनात्मक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया, इस हद तक कि मुझे अब मेरे फेवरेट खेल बॉबस्ले से भी लगाव कम हो गया है।’

टीम के डॉक्टर ने कपड़े उतारते हुए खींचे फोटो

इवांस का कहना है कि उन्होंने और उनकी टीम के साथियों ने विल्हेम के व्यवहार के बारे में यूएसए बोबस्लेड और स्केलेटन के कोचों और अधिकारियों को बताया, जब विल्हेम ने उपचार सत्र के दौरान और प्रतियोगिता से पहले विभिन्न अवस्थाओं में उनके कपड़े उतारते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया और तस्वीरें लीं। फिलहाल जोनाथन पर केस दर्ज हो गया है और जल्द ही सुनवाई शुरू हो जाएगी।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 23, 2023 09:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें