Mohammed Shami: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना से ठीक हो चुके हैं। उनकी कोरोना रिपॉर्ड नेगेटिव आई है। बुधवार को शमी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से एक RT-PCR की एक रिपोर्ट साझा की है, जिसमें वह निगेटिव पाए गए हैं।
अभी पढ़ें – IND vs SA: वनडे टीम में संजू सैमसन की जगह पक्की, सौरव गांगुली ने दिया ये बयान
अब मोहम्मद शमी कुछ दिनों के क्वरंटाइन के बाद वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे।मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले शमी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज से होने वाली टी 20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे।
बीसीसीआई ने आज ही साफ किया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उमेश यादव ही खेलेंगे, क्योंकि शमी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं।
इन तीन खिलाड़ियों की हुई एंट्री
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज उमेश यादव, बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद शामिल है। जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या टीम टीम से बाहर हो गए हैं।
अभी पढ़ें – IND vs SA: 1 ओवर में तीन बल्लेबाजों का काम तमाम, अर्शदीप सिंह ने उड़ा दिया गर्दा, देखें VIDEO
टी20 वर्ल्ड कप की टीम में स्टैंड बाय के तौर पर शामिल हैं शमी
टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम 15 सदस्यीय टीम में मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है। उन्हें स्टैंड बाय के तौर पर रखा गया है। शमी ने अपना आखिरी T20I मैच नवंबर 2021 में खेला था।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By