Mohammad Rizwan: टी-20 वर्ल्ड रैंकिंग के मामले में पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान टॉप पर हैं। पिछले कई हफ्तों में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव उन्हें टक्कर दे रहे हैं। पिछले बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड रैंकिंग जारी की थी। बैटिंग रैंकिंग में सूर्या महज कुछ अंकों के अंतर से पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से पिछड़ गए थे, उन्हें रैंकिंग में दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा था।
टी 20 फॉर्मेट में रिजवान और सूर्या के बीच रैंकिंग में नंबर 1 स्पॉट के लिए कड़ा मुकाबला दिख रहा है। यही वजह है कि दोनों बल्लेबाजों के बीच तुलना भी होती रहती है। इस मामले में रविवार को मोहम्मद रिजवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इस दौरान रिजवान ने सूर्या की तारीफ भी की।
बांग्लादेश के खिलाफ खेली 50 गेंदों में 78 रनों की पारी
दरअसल, इस वक्त न्यूजीलैंड में पाकिस्तान-बांग्लादेश-न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज खेली जा रदही है। रविवार को पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में 50 गेंदों में 78 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजवा ने से उनके और सूर्या के बीच हो रही तुलना को लेकर सवाल किया गया था।
सूर्या की तारीफ में रिजवान ने कही ये बात
तुलना वाले सवाल पर रिजवान ने में सूर्या की तारीफ की। साथ ही दोनों के बीच का अंतर भी बताया। रिजवान ने कहा कि ‘सूर्यकुमार यादव अच्छे खिलाड़ी हैं। जिस तरह से वो खेलते हैं मुझे बहुत पसंद है। लेकिन जहां तक दोनों की तुलना की बात है तो दोनों खिलाड़ियों के खेल में अंतर है। मैं ओपनर हूं और वो मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं।’
रैंकिंग में नंबर 1 बनने के लिए सोचा ही नहीं- रिजवान
टी 20 बैटिंग रैंकिंग में लगातार नंबर 1 पर रहने के सवाल पर जवान का कहना है, ‘कभी रैंकिंग में नंबर 1 बनने के लिए सोचा ही नहीं। पाकिस्तान टीम की जो जरूरतें हैं वही पूरी करने की कोशिश कर रहा हूं।’ नंबर 1 रैंकिंग और मैन ऑफ द मैच जैसी बातें खिलाड़ी को नेगेटिविटी की तरह ले जाती हैं, पर मैं इन सब के बारे में नहीं सोचता।’
आपको बता दें कि आईसीसी ने हाल ही में जो रैंकिंग जारी थी उसमें मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार यादव में 16 अंकों का अंतर था। एक तरह जहां रिजवान के 854 अंक थे वहीं सूर्या के 838 अंक रहे।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By