नई दिल्ली: दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इटैलियन ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। जोकोविच ने एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में कैमरन नॉरी को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। मैच के दौरान जोकोविच विपक्षी खिलाड़ी को आंख दिखाते हुए भी नजर आए।
एलेक्सी पॉपरिन या होल्गर रन से हो सकता है मुकाबला
जोकोविच का अगला मुकाबला क्वार्टर फाइनल में एलेक्सी पॉपरिन या होल्गर रन से हो सकता है। अनुभवी टेनिस स्टार जोकोविच रोम में क्ले कोर्ट पर अपना सातवां खिताब जीत सकते हैं। कार्लोस अल्कारेज की चौंकाने वाली हार के बाद जोकोविच के इस टूर्नामेंट जीतने की संभावना बढ़ गई है।
What happened there? 😳#IBI23 pic.twitter.com/anA3ZvqVjj
— Tennis TV (@TennisTV) May 16, 2023
---विज्ञापन---
जोकोविच के टखने पर लगी बॉल
जोकोविच को नॉरी के खिलाफ पहला सेट जीतने में कोई मुश्किल नहीं आई। जोकोविच इसके बाद दूसरे सेट में ब्रेक तक 2-1 से आगे रहे। हालांकि अगले गेम में नॉरी ने पासा पलटा और शानदार वापसी की। इस दौरान जोकोविच ने नॉरी को आंख भी दिखाई। दरअसल, नॉरी का स्मैश सीधे जोकोविच के पैर के टखने पर लग गया। जिसके बाद जोकोविच घूरते हुए नजर आए।
नॉरी ने मांगी माफी
हालांकि बाद में नॉरी ने हाथ उठाकर जोकोविच से माफी मांगते भी नजर आए। इससे पहले जोकोविच ने ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-3, 4-6, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। पिछले दो टूर्नामेंट जोकोविच के लिए अच्छे नहीं रहे, जिसके चलते उनकी रैंकिंग पर पड़ा और वह इस टूर्नामेंट के बाद टॉप रैंकिंग गंवा देंगे।