---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘पृथ्वी शॉ सबसे निराशाजनक पार्ट…’, शेन वॉटसन का बड़ा बयान

नई दिल्ली: इस आईपीएल सीजन के लास्ट दो मैचों को छोड़ दें तो पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगातार चिंता का विषय रही। ओपनिंग में उनके बल्ले से रन नहीं निकले और नतीजतन कैपिटल्स को कई मुकाबलों में बड़ा स्कोर करने में परेशानी हुई। अब चूंकि कैपिटल्स की टीम पहले ही […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 19, 2023 20:27
Share :
IPL 2023 Shane Watson Prithvi Shaw
IPL 2023 Shane Watson Prithvi Shaw

नई दिल्ली: इस आईपीएल सीजन के लास्ट दो मैचों को छोड़ दें तो पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगातार चिंता का विषय रही। ओपनिंग में उनके बल्ले से रन नहीं निकले और नतीजतन कैपिटल्स को कई मुकाबलों में बड़ा स्कोर करने में परेशानी हुई। अब चूंकि कैपिटल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, ऐसे में पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म पर एक बार फिर बात होने लगी है। दरअसल, इस संस्करण के आईपीएल से पहले मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि यह शॉ का सफल सीजन होगा। हालांकि सलामी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहा।

सबसे निराशाजनक भागों में से एक पृथ्वी शॉ 

इस बीच कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन का बड़ा बयान सामने आया है। वॉटसन का कहना है कि पृथ्वी शॉ के पास अविश्वसनीय प्रतिभा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका दबदबा होना चाहिए, लेकिन सलामी बल्लेबाज की निराशाजनक विफलता इस आईपीएल सीजन में कैपिटल्स के लिए सबसे बड़ी गिरावट रही है। वॉटसन ने कहा- इस सीजन में डीसी के लिए सबसे निराशाजनक भागों में से एक पृथ्वी शॉ थे।

---विज्ञापन---

कभी-कभी लोगों को समझने में कुछ समय लगता है 

शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डीसी के मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा- वह देखने में सबसे खूबसूरत बल्लेबाजों में से एक है। उसके पास जो कौशल है। उससे वह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का सामना कर सकता है। हम यह भी जानते थे कि वह पिछले कुछ वर्षों में थोड़ा सा इनकंसिस्टेंट भी रहा है, लेकिन कुछ मैचों से बाहर होने के कारण उसने वास्तव में फोकस होकर तय किया कि वह किस दिशा में जाना चाहते हैं। वह बल्ले से कुशल रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसका दबदबा होना चाहिए, लेकिन कभी-कभी लोगों को यह समझने में कुछ समय लगता है कि वे लगातार ऐसा कैसे कर सकते हैं।

कोटला की पिच पर बयान

वॉटसन को लगता है कि अरुण जेटली स्टेडियम की पिच कैपिटल्स के बैटिंग लाइनअप के अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा- दिल्ली की पिचें बहुत अच्छी नहीं हैं। यदि आपके पास टीम के लिए एक अलग प्रकार का सेटअप है तो अलग बात है। वॉटसन ने कहा- गेंद बहुत अधिक टर्न नहीं लेती, लेकिन अच्छी तरह से गुजर रही है। हमने देखा कि हमारे विदेशी खिलाड़ियों के साथ क्या हो सकता है, पृथ्वी हमारी ताकत है।

---विज्ञापन---

सीएसके अपनी टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करता

कुछ साल तक सीएसके का हिस्सा होने के बाद वॉटसन को लगता है कि लगातार नेतृत्व चैंपियन को असफलताओं से उबरने में मदद करता है। उन्होंने कहा- सीएसके अपनी टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करता है। उनके पास बहुत अधिक बदलाव किए बिना एक बहुत ही व्यवस्थित टीम है, वे वास्तव में समझते हैं कि उनकी भूमिका क्या है। यह डीसी में कुछ ऐसा है जिसे हमें बेहतर करने की आवश्यकता है।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: May 19, 2023 08:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें