---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2023: ‘ये मेरी आखिरी चेतावनी है, इसके बाद मैं कप्तानी छोड़ दूंगा’, मैच के बाद MS धोनी ने किसे दी वॉर्निंग?

MS dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग के छठवें मैच में सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हरा दिया। इस सीजन की पहली जीत मिलने के बाद भी कैप्टन कूल नाखुश दिखे। इसकी वजह सीएसके के गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। यही वजह है कि मैच के बाद माही ने अपने बॉलर्स को अल्टीमेटम […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai
Updated: Apr 5, 2023 11:38
IPL 2023 MS dhoni gave Warning to chennai Super kings fast bowlers
IPL 2023 MS dhoni gave Warning to chennai Super kings fast bowlers

MS dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग के छठवें मैच में सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हरा दिया। इस सीजन की पहली जीत मिलने के बाद भी कैप्टन कूल नाखुश दिखे। इसकी वजह सीएसके के गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। यही वजह है कि मैच के बाद माही ने अपने बॉलर्स को अल्टीमेटम भी दे डाला है कि अगर आदत में सुधार नहीं हुआ, तो उनको नए कप्तान की अगुवाई में खेलना भी पड़ सकता है। आखिर क्यों एमएस धोनी इतने नाराज दिखे, नीचे पढ़िए विस्तार से।

दरअसल, लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान जमकर वाइड और नो बॉल फेंकी। राजवर्धन हंगरगेकर ने 19वें ओवर में वाइड की झड़ी लगाई, जबकि अंतिम ओवर में तुषार देशपांडे ने अहम समय पर नो बॉल फेंक दी। इस मौके पर धोनी बेहद गुस्से में भी दिखाई दिए थे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए DC vs GT: ‘वह भारतीय क्रिकेट के लिए कुछ खास करेगा’ जीत के बाद इस बल्लेबाज के मुरीद हुए हार्दिक, कही ये बात

एमएस धोनी ने मैच के बाद क्या कहा?

लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद एमएस धोनी ने कहा कि ‘ये काफी जबरदस्त हाई-स्कोरिंग मुकाबला रहा। हम सब यही सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा, लेकिन ये एकदम परफेक्ट विकेट था। मैं इस तरह की विकेट से हैरान था, लेकिन हमें ये देखना होगा कि इस तरह की विकेट हर मैच के लिए तैयार की जा सकती है या नहीं। हमारे तेज गेंदबाजों को सुधार करना होगा। कंडीशंस के हिसाब से गेंदबाजी करनी होगी।

---विज्ञापन---

‘यह मेरी दूसरी वॉर्निंग है और इसके बाद में कप्तानी छोड़ दूंगा’

बॉलर्स को चेतावनी देते हुए धोनी ने आगे कहा कि “एक महत्वपूर्ण बात जो मैं कहना चाहता हूं कि उनको (गेंदबाजों) नो बॉल और अतिरिक्त वाइड बॉल फेंकने पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो उन्हें नए कप्तान की अगुवाई में खेलना पड़ेगा। यह मेरी दूसरी वॉर्निंग है और इसके बाद में कप्तानी छोड़ दूंगा।”

दीपक चाहर, तुषार देषपांडे और हंगरगेकर ने किया निराश

लखनऊ के खिलाफ हुए मुकाबले में चेन्नई की ओर से दीपक चाहर सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 13 से ज्यादा की इकोनॉमी से 55 रन दे दिए। हैरानी की बात ये रही कि दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा 5 वाइड गेंद फेंकी। वहीं तुषार देशपांडे ने 4 वाइड और 3 नो बॉल डालीं। इसके अलावा तेज गेंदबाज हंगरगेकर ने 3 वाइड गेंद डाली। बॉलर्स के इस प्रदर्शन से धोनी नाखुश थे।

मैच का पूरा हाल

आईपीएल का छठवां मैच लखनऊ और सीएसके के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, जिसमें सीएसके ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 217 रन बनाए थे। 218 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम सिर्फ 12 रन से मैच हारी। लखनऊ के खिलाफ इस मुकाबले में सीएसके के गेंदबाजों ने 13 वाइड और 3 नो बॉल फेंकी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 04, 2023 06:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.