IPL 2023: आईपीएल 2023 में कई युवा खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं। इनमें से एक राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल भी हैं। उन्होंने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए की प्रभावी पारियां खेली हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 15 गेंद पर 34 रनो की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में वह एमएस धोनी से बातचीत करते हुए नजर आए थे। उस वक्त दोनों की क्या बात हुई थी, अब खुद ध्रुव ने इसका खुलासा किया है।
धोनी के बड़े फैन हैं ध्रुव जुरेल
इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार, ध्रुव जुरेल ने बताया कि राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए एक मैच के दौरान धोनी ने उन्हें अहम सलाह दी। अपनी बातचीत का खुलासा करते हुए ध्रुव कहते हैं कि धोनी से बातचीत का पल मेरे लिए फैन ब्वॉय मोमेंट था। एक क्रिकेटर के तौर पर मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं।’
धोनी ने ध्रुव को दी ये सलाह
ध्रुव ने आगे कहा कि ‘पिछले साल जब मैं उनसे मिला था तो कुछ ही देर बात करने का मौका मिला था और मैं विश्वास नहीं कर पा रहा था कि वो मेरे सामने बैठे हैं। इस बार मैंने उनसे उनकी मानसिकता के बारे में पूछा, जब वो बल्लेबाजी करते हैं। मैंने उनसे पूछा कि जब टीम को 12-13 ओवर में 100 रन चाहिए होते हैं तो उस वक्त उनका क्या एप्रोच होता है। उन्होंने मुझसे कहा कि चीजों को सिंपल रखो और गलती करने से डरो मत।’
ध्रुव जुरेल ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया
ध्रुव जुरेल यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। इस सीजन उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जयपुर में जबरदस्त पारी खेलते हुए सिर्फ 15 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रन बना डाले थे। इस मुकाबले में उन्हें एम एस धोनी ने रन आउट किया था। इस सीजन जुरेल ने राजस्थान के लिए निचले क्रम में आकर कई मौकों पर टीम के लिए काफी बेहतरीन पारियां खेली थीं।