---विज्ञापन---

Asian Games: भारत की फुटबॉल टीमों को एशियन गेम्स में मिली एंट्री, यहां फंसा था पेंच

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीमों को एशियन गेम्स के लिए खेल मंत्रालय से छूट मिल गई है। महिला और पुरुष टीमें 23 सितंबर से चीन के हांगझू में शुरू होने वाले आगामी एशियाई खेलों में भाग लेंगी। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने पहले एशिया में शीर्ष -8 स्थान पर नहीं होने की वजह से भारतीय […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 27, 2023 13:10
Share :
Asian Games Football
Asian Games Football

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीमों को एशियन गेम्स के लिए खेल मंत्रालय से छूट मिल गई है। महिला और पुरुष टीमें 23 सितंबर से चीन के हांगझू में शुरू होने वाले आगामी एशियाई खेलों में भाग लेंगी। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने पहले एशिया में शीर्ष -8 स्थान पर नहीं होने की वजह से भारतीय फुटबॉल टीमों को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने खेल मंत्रालय से अपील की कि पुरुष और महिला टीमों को इस आयोजन में भाग लेने की अनुमति दी जाए। नेशनल सीनियर टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की थी।

अनुराग ठाकुर ने किया ट्वीट 

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि पुरुष और महिला दोनों राष्ट्रीय फुटबॉल टीमें शोपीस इवेंट में हिस्सा लेंगी। ठाकुर ने ट्वीट कर कहा- “भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर! हमारी राष्ट्रीय फुटबॉल टीमें आगामी एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए –अलीशा लेहमैन बनीं टॉप इंफ्लूएंसर, इंस्टाग्राम पर इतने हैं फॉलोअर्स

 

भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय ने दोनों टीमों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए नियमों में ढील देने का फैसला किया है, जो मौजूदा मानदंड के अनुसार योग्य नहीं थे। हाल के दिनों में उनके लेटेस्ट परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने छूट देने का फैसला किया। मुझे यकीन है कि वे एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे।”

भारतीय फुटबॉल महासंघ उत्साहित

क्रोएशियाई कोच इगोर स्टिमैक के नेतृत्व में राष्ट्रीय टीम ने SAFF चैंपियनशिप जीतकर एक बार फिर फीफा रैंकिंग में उप-100 क्लब में प्रवेश किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) कप्तान सुनील छेत्री के नेतृत्व में एशियाई खेलों में अपनी पहली टीम भेजने को लेकर उत्साहित है।

छेत्री, संधू और झिंगन पूरी तरह तैयार 

मामले से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “मौजूदा राष्ट्रीय टीम में सात अंडर-23 प्रथम टीम के खिलाड़ी हैं। चूंकि तीन अधिक उम्र के खिलाड़ियों को अनुमति है, इसलिए कप्तान छेत्री, गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और डिफेंडर संदेश झिंगन एशियाई खेलों के लिए जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।” दरअसल, एआईएफएफ ने 50 अंडर 23 खिलाड़ियों की एक सूची तैयार की है और इसे संबंधित क्लबों को भेज दिया है। सूत्रों ने कहा, विचार 23 से कम खिलाड़ियों का एक और पूल तैयार करना है, जिनका उपयोग एएफसी अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर और थाईलैंड में किंग्स कप के लिए किया जा सकता है।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 27, 2023 12:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें