---विज्ञापन---

अलीशा लेहमैन बनीं टॉप इंफ्लूएंसर, इंस्टाग्राम पर इतने हैं फॉलोअर्स

नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड की फुटबॉलर अलीशा लेहमैन इंस्टाग्राम पर 13.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ टॉप रैंक्ड इंफ्लूएंसर बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने अमेरिका की एलेक्स मॉर्गन को पछाड़ा। नीलसन स्पोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल लेहमैन के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 75% तक बढ़ गए हैं। स्ट्राइकर ने कोका-कोला और ईए स्पोर्ट्स जैसे कई बड़े ब्रांडों […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 29, 2023 17:28
Share :
Alisha Lehmann
Alisha Lehmann

नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड की फुटबॉलर अलीशा लेहमैन इंस्टाग्राम पर 13.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ टॉप रैंक्ड इंफ्लूएंसर बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने अमेरिका की एलेक्स मॉर्गन को पछाड़ा। नीलसन स्पोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल लेहमैन के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 75% तक बढ़ गए हैं। स्ट्राइकर ने कोका-कोला और ईए स्पोर्ट्स जैसे कई बड़े ब्रांडों की ओर से पोस्ट किए हैं। वह ट्विटर पर सबसे प्रसिद्ध स्विस खिलाड़ी के रूप में रोजर फेडरर से आगे निकल गई हैं।

‘कुछ लोग नहीं जानते कि मैं फुटबॉल खेलती हूं’ 

नील्सन के ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर जॉन स्टेनर ने एक बयान में कहा- विश्व कप 2023 में भाग लेने वाले फुटबॉल खिलाड़ी न केवल असाधारण खिलाड़ी हैं, बल्कि सोशल मीडिया पावरहाउस भी हैं। खिलाड़ी ने ‘ऑनलाइन बुलिंग और ‘ट्रोल्स’ कल्चर के बारे में बात की है। फुटबॉल खिलाड़ियों को इसका सामना करना पड़ता है। वह ऑनलाइन बुलिंग से संबंधित यूईएफए के 2022 सम्मान अभियान में भी दिखाई दी थीं। लेहमैन ने टॉकस्पोर्ट से कहा था- कुछ लोग सिर्फ इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया देखते हैं। वे यह भी नहीं जानते कि मैं वास्तव में फुटबॉल खेलती हूं। जब मैं एक हफ्ते तक फुटबॉल की तस्वीर पोस्ट नहीं करती तो लोग कहते हैं, ‘अरे वह तो खेलती ही नहीं है।’

---विज्ञापन---

एलेक्सिया पुटेलस से आगे

अलीशा एलेक्सिया पुटेलस से आगे हैं, जो 2021 में यूईएफए महिला प्लेयर ऑफ द ईयर, बैलोन डी’ओर फेमिनिन और उसी वर्ष सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाली पहली खिलाड़ी थीं। पुटेलस के केवल 2.9 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। रैंकिंग नीलसन के ‘इन्फ्लुएंसस्कोप’ पर आधारित है। यह इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और उनकी बढ़ोतरी, दर्शकों तक पहुंच और प्रति पोस्ट औसत ब्रांड वेल्यू का आकलन करता है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि कौन से खिलाड़ी अपने प्रायोजकों को सबसे अधिक सोशल मीडिया वेल्यू देते हैं। दूसरी ओर, पांच बार के बैलन डी’ओर विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो 593 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति और खिलाड़ी हैं।

20 जुलाई से होगा आगाज

वुमंस विश्व कप की संयुक्त मेजबानी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की ओर से की जाएगी। इसमें 32 टीमें शामिल होंगी। इसका आगाज 20 जुलाई से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 20 अगस्त को सिडनी में खेला जाएगा। 2019 में पिछला महिला फीफा विश्व कप टीम यूएसए ने जीता था, जिसने फाइनल में नीदरलैंड को 2-0 से हराकर अपना लगातार दूसरा और कुल मिलाकर चौथा खिताब जीता था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 29, 2023 05:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें