नई दिल्ली: भारत की फुटबॉल टीम ने एक बार फिर इंटरकॉन्टिनेंटल कप टाइटल जीत लिया है। रविवार को फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने लेबनान को 2-0 से करारी शिकस्त दी। दोनों टीमों के बीच हाफ टाइम तक चले कड़े मुकाबले के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और 21 मिनट के अंदर गोल कर बढ़त बना ली।
ये भी पढ़ेंः Ashes 2023: Out या Not Out? अब कैमरून ग्रीन से इस कैच पर छिड़ गई बहस, देखें वीडियो
भारतीय टीम के लिए सुनील छेत्री ने 46वें मिनट और लल्लियनज़ुआला छांगते ने 65वें मिनट में शानदार गोल किया। इसके बाद दोनों टीमों में जद्दोजहद चलती रही, लेकिन लेबनान की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। आखिरकार टीम इंडिया ने ये मुकाबला जीतकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
#HeroIntercontinentalCup 2023 CHAMPIONS 😍🔥💪🏽
---विज्ञापन---YOUR #BLUETIGERS 💙🇮🇳#IndianFootball ⚽️ #INDLBN ⚔️ pic.twitter.com/e55KRXUmWy
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 18, 2023
Nikhil Poojary's backheal nutmeg, Chhangte' quick double touch pass and Sunil Chhetri's One touch finish.💙
What a beautiful setup for the goal. 🇮🇳#IndianFootball #INDIAvsLEBANON pic.twitter.com/OfUwjNofjX— Krishnendu Banerjee® (@KBakaRantu) June 18, 2023
सुनील छेत्री के गोल ने जीता दिल
फाइनल में सुनील छेत्री ने शानदार गोल किया। 46वें मिनट में इस गोल को करने में टीमवर्क का बेहतरीन नजारा देखने को मिला। शानदार पास और असिस्ट के जरिए छेत्री ने इस गोल को अंजाम तक पहुंचाया। इसके बाद पूरी टीम खुशी से झूम उठी। टीम इंडिया ने दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया। पिछली बार भारतीय टीम ने 2018 में इस टूर्नामेंट को जीता था। वहीं, 2019 में दूसरे संस्करण में उत्तर कोरिया की टीम चैंपियन बनी थी। तब भारत सबसे अंतिम चौथे स्थान पर रहा था। कोरोना महामारी के कारण यह टूर्नामेंट इसके बाद आयोजित नहीं हो सका था। यह इंटरकॉन्टिनेंटल कप का तीसरा संस्करण है और भारत ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By