Sumit Nagal Struggling with Financial Crisis: भारत का एक ऐसा टेनिस खिलाड़ी, जिन्होंने पूरे देश को खुद पर गौर्वान्वित करने का मौका दिया, आज वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इस भारतीय टेनिस खिलाड़ी का नाम सुमित नागल है। वह भारत के सबसे विख्यात टेनिस खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने कई मैचों को अपने दम पर जिताकर पूरे देश को गर्व से गद-गद कर दिया था। वर्तमान में उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कि उनके खाते में एक लाख रुपये से भी कम पैसे बचे हैं। उन्होंने खुद अपनी आर्थिक तंगी की स्थिति को स्पष्ट किया है।
मेरे खाते में सिर्फ 900 यूरो बचे हैं- सुमित
सुमित नागल पिछले कुछ वर्षों से जर्मनी के नानसेल टेनिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहा है, लेकिन आर्थिक तंगी की ऐसी मार पड़ी है कि अब उनका ट्रेनिंग लेना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने पुरष्कार के रूप में जितनी भी कमाई की थी, सभी पैसे ‘एटीपी टूर’ पर खेलने में खर्च हो गया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी आर्थिक स्थिति बताते हुए कहा कि मेरे पास पैसे नहीं बचे हैं। मेरे बैंक खाते में सिर्फ 900 यूरो (80 हजार रुपये) बचे हैं। प्रशांत सुतार एमएचए टेनिस फाउंडेशन लगातार मेरी मदद कर रहे हैं, इसके लिए मैं उनका तहेदिल से स्वागत करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे आईओसीएल से मासिक वेतन मिलता है, लेकिन मेरे पास पैसे का कोई बड़ा साधन नहीं है।
ये भी पढ़ें:- ICC World Cup 2023: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर का वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल
कभी 1 करोड़ वार्षिक खर्च करता था सुमित
बता दें कि इस साल सुमित 24 टूर्नामेंट खेलकर करीब 65 लाख रुपये कमाए हैं। बावजूद इसके उन्हें ट्रेनिंग करने तक के लिए सोचना पड़ रहा है। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि मैं जो भी कमाता हूं, उसे अपने खेल में निवेश करता हूं। जब मैं अपने कोच के साथ यात्रा करता हूं, तो मेरी वार्षिक लागत लगभग 80 लाख से 1 करोड़ रुपये तक होती है। इसी में सारा पैसा खत्म हो जाता है। देश का नंबर वन टेनिस खिलाड़ी होने के बाद भी मेरी ये हालत हो गई है। अंत में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है मैनें हार मान ली है। टेनिस खिलाड़ी की आर्थिक तंगी की हालात सामने आने के बाद भारत सरकार क्या कदम उठाती है, यह देखने वाली बात होगी।