---विज्ञापन---

IND vs ZIM: ललचा कर विकेट ले गए अश्विन, बैटर के बोल्ड होने के तरीके को देख हंस पड़े जिम्बाब्वे के दर्शक, देखें Video

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी सुपर 12 मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया है। इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया ने टेबल टॉप करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। भारत के साथ पाकिस्तान ने इस […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Nov 6, 2022 17:54
Share :

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी सुपर 12 मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया है। इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया ने टेबल टॉप करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। भारत के साथ पाकिस्तान ने इस ग्रुप से सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। 20 ओवर में 5 विकेट खोकर भारत ने 186 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने कमाल की पारी खेली। 25 बॉल में 61 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 244 रहा। इस दौरान 6 चौके और 4 छक्के लगाए। राहुल ने भी 51 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। आर अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने तीन विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट्स मिले।

---विज्ञापन---

एक ओवर में अश्विन ने लिए दो विकेट

आर अश्विन ने अपने एक ही ओवर में दो विकेट लिए। अश्विन ने डब्ल्यू मसाकाद्ज़ा को पहले रोहित के हाथों कैच कराया। इसके बाद तेज गेंदबाज नगारवा को बोल्ड कर दिया। जिस गेंद पर नगारवा बोल्ड हुए वह गेंद पिच पर गिरने के बाद रुक सी गई, बैटर लालच में आ गया और शॉट खेलने गया। लेकिन गेंद बल्ले के नीचे से निकल गई और स्टंप से जा टकराई।

भारत ने ग्रुप-2 में अपने 5 में से 4 मुकाबले जीते और 8 अंक के साथ नंबर-1 पर रही। इस ग्रुप से क्वालिफाई करने वाली दूसरे टीम पाकिस्तान रही। साउथ अफ्रीका के आउट होते ही पाकिस्तान के लिए रास्ते खुल गए। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइल में जगह पक्की कर ली। उसके 5 मैच में 6 अंक हैं। ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड पहले और इंग्लैंड ने दूसरे स्थान पर रही।

सेमीफाइनल के मैच

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1:30 बजे)
भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1:30 बजे)

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Nov 06, 2022 05:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें