IND vs WI: वेस्टइंडीड के दौरे पर गई टीम इंडिया आज टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी। यह मैच गयाना के जॉर्जटाउन स्थित प्रोविडेंस स्टेडियम पर खेला जाएगा। पहले मैच में मिली हार के बाद हार्दिक की टीम दूसरे मुकाबले को जीतकर बराबरी करना चाहेगी। यानी की टीम इंडिया आज पलटवार के इरादे से मैदान में उतरेगी। युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को आज के मैच में मौका मिल सकता है।
यशस्वी जयसवाल को मिलेगा मौका?
पहले मैच में तिलक वर्मा को मौका मिला था। उन्होंने धीमी पिच पर कमाल की बल्लेबाजी की थी। तिलक वर्मा को छोड़कर सभी बल्लेबाज स्ट्रगल करते दिखे। हार्दिक एक बार फिर से तिलक को मौका देंगे। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं दिखती है। फिर भी हार्दिक ईशान किशन की जगह यशस्वी जयसवाल को मौका दे सकते हैं।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
मैच गयाना के जॉर्जटाउन स्थित प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर तेज गेंदबाज ज्यादा सफल रहे हैं। एक बार फिर से लो स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा। पिच धीमी होगी और स्पिनरों को फायदा होगा। अभी तक इस स्टेडियम में कोई भी टीम 200 का स्कोर नहीं बना पाई है। 150 से ऊपर का स्कोर इस पिच पर काफी माना जाता है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
प्रोविडेंस स्टेडियम में पर अभी तक 11 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 4 और दूसरी बैटिंग करने वाली टीम को भी 4 बार जीत मिली है। 3 मैचों के नतीजे बारिश की वजह से नहीं निकले। स्थानिय समय अनुसार मैच की शुरुआत सुबह साढे़ 10 बजो होगी। उस समय बारिश की भविष्यवाणी की गई है। हालांकि बारिश इतनी ज्यादा नहीं होगी, जिससे मैच का नतीजा न निकल पाए।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज : रोवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स/शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।