नई दिल्ली: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम को नाकों चने चबवा दिए। अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 5 विकेट महज 9 रन पर गिर गए। अर्शदीप और दीपक चाहर की इनस्विंगर्स ने बल्लेबाजों के होश उड़ा डाले। साउथ अफ्रीका के 4 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि इसके बाद पिच को लेकर चर्चा शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर लोगों ने पिच को लेकर सवाल किए हैं।
अभी पढ़ें – Ind Vs Sa 1st T20: 19वें ओवर का चक्कर…,अफ्रीकन बैटर ने लूटे रन, याद आए भुवनेश्वर कुमार
कैसी है ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच?
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की सतह गेंदबाजों को काफी मदद करती है और इस मैच में भी इससे ऐसी ही उम्मीद की जा रही थी। भारत के लिए टॉस जीतकर गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण रहा। शुरुआती हाफ में तेज गेंदबाजों को जबर्दस्त फायदा मिलता है, जबकि बाद में यह स्पिनरों के लिए बेहतर होती जाती है। इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 119 रन है।
Even bhuvi would have destroyed South Africa on this pitch. Very high degree of swing.
---विज्ञापन---— ALOK KUMAR (@alok_kumar378) September 28, 2022
2015 में बने त्रिवेंद्रम के इस स्टेडियम की कैपेसिटी 55 हजार दर्शक है। इस स्टेडियम में पहला टी 20 इंटरनेशनल 7 नवंबर 2017 को खेला गया था। हालांकि बारिश के चलते यह मैच 8 ओवर का ही हुआ। जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए थे।
Who made this Pitch 🤬🤬
— Dinda Academy (@academy_dinda) September 28, 2022
भारत के खिलाफ टिम साउदी, ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट लिए। जबकि ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट चटकाया। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 61 रन पर समेट दिया। बुमराह ने दो, भुवी और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाया था।
5 wickets summed up in 11 seconds. Watch it here 👇👇
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @StarSportsIndia pic.twitter.com/jYeogZoqfD— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
विंडीज को 104 रन पर कर दिया ढेर
इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक ही वनडे खेला गया है। वेस्ट इंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 104 रन ही बना पाई थी। रवींद्र जडेजा ने इस मैच में 4 विकेट चटकाए थे। जबकि जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद को दो-दो विकेट मिले थे। भुवी और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया था। टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ये मैच 14.5 ओवर में ही जीत लिया था। जाहिर है यह पहली बार नहीं है जब ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच ने गेंदबाजों को मदद दी हो। ऐसे में अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर की शानदार गेंदबाजी को इसका श्रेय देना चाहिए।
अभी पढ़ें – Ind Vs Sa: बिना विकेट लिए असर छोड़ गए रविचंद्रन अश्विन, 4 ओवर में दिए मात्र 8 रन
https://twitter.com/VK__GoatI8/status/1575122314538078209
हरी घास करती है मदद
दरअसल, स्विंग गेंदबाजी में सहायता करने वाली कंडीशन गेंद की चमक और हवा में नमी की मात्रा हैं। पिच पर हरी घास स्विंग गेंदबाजी को मदद करती है। पिच में नमी से बॉल ज्यादा देर तक नई रहती है। इंग्लैड की पिचें स्विंग बॉलिंग को हेल्प करती हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By