IND vs SA: तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है, जबकि टीम की उपकप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। इस सीरीज से पहले चर्चा थी कि संजू सैमसन को उकप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन जब आज टीम का ऐलान हुआ तो अय्यर को उकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इससे पहले इनसाइड स्पोर्ट्स में एक खबर छपी थी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा होगी तो सैमसन को उप-कप्तान बनाया जा सकता है।
अभी पढ़ें – IND vs SA ODI: अब टीम इंडिया में धूम मचाएगा MP का तूफानी बल्लेबाज, IPL में शतक ठोककर लूटी थी महफिल
हाल ही में बने थे कप्तान
संजू सैमसन ने हाल ही में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में इंडिया ए की कप्तानी की थी। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ए ने न्यूजीलैंड ए को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इस सीरीज में संजू ने कप्तानी के साथ बल्ले से भी कमाल दिखाया था।
JUST IN: India have named their squad for the #INDvSA ODI series 👇
— ICC (@ICC) October 2, 2022
संजू सैमसन का रिकॉर्ड
संजू सैमसन की उम्र 27 साल हो गई है। सैमसन का लिस्ट-ए क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 103 पारियों में 31 की औसत से 2806 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए। संजू सैमसन ने नाबाद 212 रन की बेस्ट पारी खेली है। उनका स्ट्राइक रेट 90 का है।
संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए अब तक वनडे की 6 पारियों में 44 की औसत से 176 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 अर्धशतक भी लगाया है।
वनडे सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By