IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच (IND vs SA 2nd ODI) है। ये मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ भरतीय टीम सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। इसे लेकर टीम में कई बदलाव भी किए जा सकते हैं।
अभी पढ़ें – IND vs SA 2nd ODI: आते ही छा गए शाहबाज अहमद, फिरकी के जाल में फंसाकर इस दिग्गज को किया आउट
इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है शामिल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी भी कई मायनों में फेल रही थी जिसके बाद टीम में कुछ बदलाव किया जा सकते हैं। टीम में दीपक चाहर पहले ही बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को लिया गया है। पहले मैच में रवि बिश्नोई ने काफी रन पिटाए थे और उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है क्योंकि वे एक बेहतरीन ऑलराउंडर है।
इसके अलावा टीम में शामिल किए गए स्पीन ऑलराउंडर शादाब अहमद भी डेब्यू कर सकते हैं। शादाब ने आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए भी सभी को प्रभावित किया था।
IND vs SA Head to Head record: साउथ अफ्रीका का रहा है दबदबा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे के रिकॉर्ड को देखा जाए तो इसमें अफ्रीका का दबदबा नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 88 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से साउथ अफ्रीका ने 50 मैच जीते हैं वहीं भारत सिर्फ 35 ही जीत पाया है। आंकड़ों के मुताबिक 2019 से लेकर अब तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 वनडे मैच खेले गए हैं और इसमें भारत अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाया है।
अभी पढ़ें – AUS vs ENG: विकेटकीपर के ऊपर से गायब हो गई बॉल, Butler का ‘किलर’ छक्का देख मुंह से निकलेगा वाह
IND vs SA 2nd ODI Live streaming: कब और कैसे देखें मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस मैच का सीधा प्रसारण 1:30 बजे स्टार स्पोर्ट्स चैनल और Disney+hotstar पर किया जाएगा। वहीं टॉस 1 बजे होगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By